West Singbhum News : 16 जून से छह जोड़ी मेमू और पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द
24 जून तक टाटा-खड़गपुर ट्रैक की होगी मरम्मत
By ANUJ KUMAR | June 14, 2025 11:57 PM
चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-खड़गपुर ट्रैक में 24 जून तक मरम्मत के काम के कारण ट्रेन सेवा प्रभावित रहेगी. यात्रियों के लिए दूसरे रुट से ट्रेन चलायी जायेगी. ट्रैक मरम्मति काम के दौरान रेल सेवा बंद रहेगी. दपू रेलवे की ओर से विज्ञप्ति जारी कर यह बताया गया कि टाटा- खड़गपुर ट्रैक मरम्मत व नयी लाइन बदलने का काम चल रहा है. इस कारण 16 से 24 जून तक ब्लॉक रहेगा. जिस कारण 6 जोड़ी मेमू व पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेगी.
ये ट्रेनें रद्द रहेंगी :
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें : 15630 सिलघाट टाउन-तांबरम एक्सप्रेस 20 जून को भाया जयचंडीपहाड़-आद्रा-मेदनापुर-हिजली परिवर्तित मार्ग से चलेगी. 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 20 व 23 जून को भाया सीनी-कांड्रा-चांडिल-आद्रा-मेदनापुर-खड़गपुर परिवर्तित मार्ग से चलेगी, 22892 रांची-हावड़ा इंटरसीटी एक्सप्रेस 21 जून को भाया कोटशिला-राजाबेरा-जमुनिया टांड-आद्रा-मेदनापुर-खड़गपुर परिवर्तित मार्ग से चलेगी, 15930 नई तिसुकिया-तंबरम एक्सप्रेस 23 जून को भाया जयचंडीपहाड़-आद्रा-मेदनापुर-हिजली परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .