प्रतिनिधि,चाईबासा
सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन को लेकर 29 जुलाई से 3 अगस्त तक विशेष लोग अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इसमें आपसी सहमति व समझौते के आधार पर मामलों का निपटारा किया जायेगा. उक्त बातें मंगलवार को डालसा सचिव राजीव कुमार सिंह ने व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित अपने चेंबर में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं. उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिनका मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, वे इस विशेष लोक अदालत के माध्यम से निष्पादन करवा सकते हैं. जो लोग विशेष लोक अदालत के दौरान अपना पक्ष रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक नहीं पहुंच सकते हैं. वैसे लोगों को वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पक्ष रखने की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए संबंधित लोग जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में आवेदन करें. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षकारों को बुलाकर मध्यस्थता कराकर समझौते कराकर मामलों का निस्तारण किया जायेगा. उन्हें सुप्रीम कोर्ट जाने की जरूरत नहीं है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के तीन मामले सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Naxal News: चक्रधरपुर रेल मंडल में नक्सली ब्लास्ट, एक रेलकर्मी की मौत, दूसरा घायल
हत्या या आत्महत्या! फंदे से लटका मिला नर्स का शव, पति कह रहा कुछ, मायके वाले सुना रहे अलग कहानी
चाईबासा के कारोबारी रूंगटा ने बीएसएफ के शस्त्र संग्रहालय को दान में दी 1914 की दुर्लभ रिवॉल्वर
झारखंड में 1.18 लाख रिश्वत मांगने वाले उप-डाकपाल सीबीआई के हत्थे चढ़े, रात 12 बजे तक चली छापेमारी