युवक के पॉकेट से मिला कागज का टुकड़ा, लिखा था- तुम्हें नहीं पा सका…
सूचना मिलने पर आनंदपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया. पुलिस ने मृत युवक की पैंट की पॉकेट से एक कागज बरामद किया है. कागज पर लिखा था, ‘तुम्हें नहीं पा सका. मैं जा रहा हूं.’ इस कागज पर प्रेम प्रसंग से जुड़ी आधी-अधूरी अन्य बातें भी लिखी थीं.
मिलनसार था पीकू, सामाजिक-धार्मिक कार्यों में थी रुचि
उधर, परिजनों ने बताया कि घर में कोई विवाद नहीं था. न ही प्रेम-प्रसंग की कोई जानकारी परिजनों को थी. मृतक के परिजनों, ग्रामीणों और दोस्तों ने बताया कि पीकू काफी मिलनसार था. सामाजिक और धार्मिक कार्यों में काफी रुचि लेता था. शनिवार देर रात तक सामान्य दिनों की तरह वह दोस्तों के साथ था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दोस्तों में हो रही पीकू के प्रेम-प्रसंग की चर्चा
रविवार सुबह अंधेरा छंटने पर युवक का शव उसके घर के पीछे कुम्हारटोला के इमली पेड़ से झूलता मिला. युवक की गर्दन पर कुआं से पानी खींचने वाली रस्सी थी. युवक की मौत से परिजन और उसके दोस्त गमगीन हैं. पूरे गांव में मातम पसर गया है. दोस्तों के बीच पीकू के प्रेम-प्रसंग की भी चर्चा हो रही थी.
इसे भी पढ़ें
6 अप्रैल को आपको 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर कितने में मिलेगा, यहां चेक कर लें
Video: रामनवमी पर हनुमान की शरण में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन
पाकुड़ में रामनवमी जुलूस की नहीं मिली अनुमति, भड़के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, कह दी ये बड़ी बात
सुरेंद्र पाल सिंह टीटू बने बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया झारखंड के नये चेयरमैन