प्रतिनिधि, नोवामुंडीटाटा स्टील की नोवामुंडी आयरन माइंस के 100 साल पूरे हो गये. इस मौके पर शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया. लोगो लॉन्च के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (रॉ मैटेरियल्स) डीबी सुंदररामम थे. ओएमक्यू डिवीजन के जेनरल मैनेजर अतुल भटनागर व नोवामुंडी मजदूर यूनियन के सचिव संजय दास भी शामिल हुए. इस मौके पर डीबी सुंदरारामम ने कहा कि नोवामुंडी आयरन माइंस टाटा स्टील की महत्वपूर्ण हिस्सा रही है. हमें इस उपलब्धि का जश्न मनाने पर गर्व है. बहुत कम खदानें 100 साल से अधिक समय तक चलती हैं. नोवामुंडी आयरन माइंस सामुदायिक विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए माइनिंग में सर्वोत्तम अभ्यासों को अपनाने का उदाहरण है.
संबंधित खबर
और खबरें