West Singhbhum News : गुना पहाड़ी से निकले नाले पर संकट, किसान हताश

गुना पहाड़ी से निकले नाले पर संकट, किसान हताश

By ATUL PATHAK | May 12, 2025 10:48 PM
an image

जैंतगढ़ . जैंतगढ़ की जीवनरेखा वैतरणी नदी के सहयोगी नाले पर संकट है. साल भर बहने वाला नाला अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. नाला सूखने के कगार पर है. यह नाला आस-पास के लगभग 30 गांवों के लोगों की जीवनरेखा है. इससे पटवन कर रबी के साथ सब्जियों की खेती करते थे. नाला के किनारे तरबूज-खरबूजा की खेती होती थी. नाला में 5- 6 स्थानों में चेक डैम बनाकर सिंचाई का काम लिया जाता था. अब नाला सूखने के बाद सबसे बड़ी समस्या किसानों के साथ हो गयी है. कई स्थानों पर नाला में पानी ही नहीं है. 38 किमी लंबा नाला गुना पहाड़ी से निकला है. रास्ते में कई छोटे नाला इसमें मिलते हैं. ये नाला एक समय छोटी नदी का रूप ले चुका था. इसकी चौड़ाई कई स्थानों पर 50 से 70 मीटर था. बरसात में रौद्र रूप धारण रहता है. इसकी धारा काफी तेज होती है. अब इसकी चौड़ाई महज दो से तीन मीटर रह गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version