नाेवामुंडी. नोवामुंडी कॉलेज में प्राचार्य डॉक्टर मनोजित विश्वास द्वारा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुदामय साव, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र केसरी व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रविन्द्र कुमार सिंह देव के साथ संयुक्त रूप से तंबाकू नियंत्रण पर जागरूकता कार्यशाला का उद्घाटन किया गया. प्राचार्य ने पदाधिकारियों एवं प्रखंड स्तर के विभिन्न उच्च विद्यालयों के नोडल शिक्षक व टोबैको मॉनिटर का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नष्ट करता है, बल्कि समाज व शिक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर प्रभाव डालते हैं. नशा का शिकार व्यक्ति यदि दृढ़ इच्छाशक्ति रखे, तो वह नशा को त्याग कर एक समान्य व सम्मानजनक जीवन शैली अपना सकता है. कॉलेज डॉ मुकेश कुमार सिंह , प्रो. कुलजिंदर सिंह, साबिद हुसैन, तन्मय मंडल सहित प्रखंड के विभिन्न स्कूलों से उपस्थित शिक्षक एवं काफी संख्या में कॉलेज के छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें