West Singhbhum News : केनके पंचायत : अबुआ आवास की मनरेगा राशि दूसरे के खाते में भेजी , शिकायत

अबुआ आवास की मनरेगा राशि दूसरे के खाते में भेजी , शिकायत

By ATUL PATHAK | April 29, 2025 10:31 PM
feature

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड के केनके पंचायत में अबुआ आवास के मनरेगा राशि लाभुक के अलावे एक अन्य के खाते में भी डाले जाने की शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी से की गयी है. पीड़ित नंदुराम सामड से मिली जानकारी के मुताबिक केनके पंचायत के बाघमारा गांव निवासी नंदु राम सामड व इंद्रय हासदा के नाम पर अबुआ आवास की स्वीकृति मिली थी. उक्त दोनों योजना में मनरेगा (मजदूरी) की राशि दोनों लाभुकों को दिया गया है. इसके साथ ही एक अन्य को भी राशि भेजी गयी है. जिनके खाता में राशि भेजी गयी है, उसका जॉब कार्ड संख्या जेएच-08-011-015-001/1814 तथा नाम सनातन सोय है. लाभुक को दूसरे खाते में राशि भेजे जाने की कोई सूचना नहीं है. जिस दूसरे युवक के खाते में राशि भेजी गयी है, वह एक छात्र है. 3 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 तक का 3264 रुपये नंदु राम सामड के नाम का और 19 जनवरी 2025 से 1 फरवरी 2025 तक 3264 रुपये इंद्रय हांसदा के नाम का सनातन सोय के खाते में भेजा गया है. जिसका प्रमाण के साथ विगत 17 मार्च को प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी गयी है. शिकायतकर्ता नंदुराम सामाड व इंद्रय हासदा हैं. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version