West Singnhum News : 42 घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर है हत्यारोपी

मनबोध सहर हत्याकांड, आरोपियों की तलाश में ड्रोन से रखी जा रही नजर

By ANUJ KUMAR | March 29, 2025 12:30 AM
feature

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर की पुरानीबस्ती में मनबोध सहर हत्याकांड के 42 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. परिजनों का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाला आरोपी खुलेआम चक्रधरपुर और आसपास के इलाके में देखा जा रहा है. इसके बावजूद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम है.इससे पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. यह भी जानकारी मिली है कि आरोपियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापामारी कर रही है. यही नहीं मुख्य आरोपी और उनके सहयोगियों की तलाश में रेलवे कॉलोनी में पुलिस द्वारा रात में ड्रोन चलाकर ठिकानों पर निगरानी की जा रही है. हत्याकांड का मुख्य आरोपी भवानी साहू अब भी फरार चक्रधरपुर थाना में दर्ज मामले के मुताबिक मनबोध सहर हत्याकांड में पुरानीबस्ती के भवानी साहू उर्फ लक्की साहू को मुख्य आरोपी है. वह अब भी फरार चल रहा है. भवानी साहू ने ही मनबोध पर गोली चलायी थी, जबकि भवानी साहू के पिता और उसके चाचा ने इस हत्याकांड में भवानी साहू की मदद की और साक्ष्य छिपाने का भी प्रयास किया. पुलिस लगातार आरोपी की धर पकड़ में छापामारी कर रही है. पुरानीबस्ती में हुए इस हत्याकांड के बाद लोगों की नजरें पुलिस पर टिकी हुई है. खासबात यह भी है कि थाना से 500 मीटर की दूरी पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. हत्याकांड के 6 घंटे बाद पुलिस घटनास्थल के पास पहुंची थी. इससे पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं. हाल के दिनों में हत्या और गोलीकांड जैसे मामलों को सुलझाने में चक्रधरपुर पुलिस फिसड्डी साबित हुई है. पुलिस की निष्क्रियता एवं सुस्त रवैये के कारण चक्रधरपुर में अपराध बढ़ रहे हैं. यह शहर के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version