West Singhbhum : जगन्नाथपुर के लोगों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सराहा, कहा-सेना पर गर्व है
जगन्नाथपुर के लोगों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सराहा, कहा-सेना पर गर्व है
By AKASH | May 7, 2025 11:04 PM
जगन्नाथपुर.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने पर की गयी कार्रवाई की बुधवार को जगन्नाथपुर के चौक -चौराहों पर सुबह से शाम तक चर्चा होती रही. कार्रवाई को लेकर लोगों ने सरकार व सेना की प्रशंसा की. लोगों ने कहा कि पाकिस्तान के नापाक इरादों का ऐसे ही करवाई से जवाब मिलना चाहिए. बुधवार की सुबह जब एयर स्ट्राइक के बारे में लोगों ने जाना तो जगन्नाथपुर के अलग-अलग जगहों पर लोगों ने भारत माता की जय समेत कई देशभक्ति के नारे के साथ जवानों को बधाई दी. बच्चों में भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उत्साह व उत्सुकता देखी गयी.देश की आन बान व शान की रक्षा का सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है. अब यह जाहिर हो चुका है कि नया भारत सेना के नये तेवर के साथ हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है. आतंकवाद की आड़ में भारत की एकता, अखंडता से खिलवाड़ करने वालों को सबक सिखाने का साहस व क्षमता हमारे पास है.- रवि गुप्ता‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गयी कार्रवाई पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से दिये जाने जैसा है. आतंकवाद का किसी भी स्तर पर समर्थन नहीं मिलना चाहिए, चाहे वह किसी का भी देश के द्वारा क्यों न प्रायोजित हो. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सरकार व सेना को बहुत- बहुत धन्यवाद. – मौलवी साबिर, रहीमाबाद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .