West Singhbhum News : रात में चोरों का धावा, एक दुकान से 15 लीटर तेल चोरी, दो का इंटरलॉक नहीं खोल पाये

रात में चोरों का धावा, एक दुकान से 15 लीटर तेल चोरी, दो का इंटरलॉक नहीं खोल पाये

By ATUL PATHAK | April 29, 2025 10:28 PM
feature

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय समीप स्थित बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया. इनमें से एक दुकान से चोरों ने 15 लीटर तेल की चोरी कर ली, जबकि अन्य दो दुकानों में इंटरलॉक व्यवस्था के कारण चोरी नहीं हो सकी. जानकारी के अनुसार, मुख्य द्वार के समीप स्थित भृगुराम प्रधान की दुकान का ताला चोरों ने रात में तोड़कर उसमें रखे 15 लीटर तेल की चोरी कर ली. वहीं, पास में स्थित आरडी चाय दुकान और कुंवर सिंह कर्मा की दुकान का भी ताला तोड़ा गया. लेकिन इन दुकानों में इंटरलॉक लगे होने के कारण चोर भीतर घुस नहीं पाए और चोरी की वारदात विफल रही. गौरतलब है कि पूर्व में कुंवर सिंह कर्मा की दुकान में चोरी हो चुकी है, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने अपनी दुकान में इंटरलॉक लगवा दिया था, जो इस बार चोरी रोकने में कारगर साबित हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version