चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय समीप स्थित बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया. इनमें से एक दुकान से चोरों ने 15 लीटर तेल की चोरी कर ली, जबकि अन्य दो दुकानों में इंटरलॉक व्यवस्था के कारण चोरी नहीं हो सकी. जानकारी के अनुसार, मुख्य द्वार के समीप स्थित भृगुराम प्रधान की दुकान का ताला चोरों ने रात में तोड़कर उसमें रखे 15 लीटर तेल की चोरी कर ली. वहीं, पास में स्थित आरडी चाय दुकान और कुंवर सिंह कर्मा की दुकान का भी ताला तोड़ा गया. लेकिन इन दुकानों में इंटरलॉक लगे होने के कारण चोर भीतर घुस नहीं पाए और चोरी की वारदात विफल रही. गौरतलब है कि पूर्व में कुंवर सिंह कर्मा की दुकान में चोरी हो चुकी है, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने अपनी दुकान में इंटरलॉक लगवा दिया था, जो इस बार चोरी रोकने में कारगर साबित हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें