West Singhbhum News : रेलवे क्लब में सर्वो का 15 दिवसीय समर कैंप शुरू, जमकर मस्ती कर रहे बच्चे

समर कैंप में निखर रही बच्चों की प्रतिभा : दिव्या

By AKASH | May 12, 2025 10:58 PM
an image

चक्रधरपुर.

गर्मी छुट्टी में बच्चों को रचनात्मक व कलात्मक कौशल विकसित करने के उद्देश्य से चक्रधरपुर के अधिकारी क्लब में दपू रेलवे महिला कल्याण संगठन (सर्वो) की ओर से 15 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ किया गया. सोमवार को समर कैंप का उद्घाटन सर्वो की सचिव दिव्या व लोपामुद्रा मिश्रा ने किया.

गीत व नृत्य कला से बच्चों में ऊर्जा का

संचार

चित्रांकन से कल्पना की शक्ति को विकसित कर रहे

बच्चे

स्कूल में जो गतिविधियों को सीखने में समय नहीं मिलता है, ऐसे बच्चों की प्रतिभा व रुचि को निखारा जा रहा है. चित्रांकन व आर्ट एंड क्राफ्ट जैसे कई कलाओं से बच्चे निपुण हो रहे हैं. चित्रांकन से बच्चों को रंगों को चुनने व रंगों को मिलाकर नये रंग बनाने, कहां कौन सा रंग देना है. ये बच्चे अपनी कल्पना शक्ति से चित्र बनाकर मनपसंद रंगो को भर रहे हैं.

योग और कराटे से कैंप का शुभारंभ

सुबह में योग व कराटे से कैंप का शुभारंभ किया गया. कैंप में 6 से 12 वर्ष के 100 से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं. यह कैंप 25 मई तक चलेगा. इसमें बच्चों को योगा, बैडमिंटन, चित्रांकन, कराटे, गीत समेत कई गतिविधियां सिखायी जा रहा है. बच्चे कैंप में खूब मौज-मस्ती कर रहे हैं. वहीं बच्चों की सुरक्षा को लेकर उनकी हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. अभिभावक भी कैंप के आयोजन से खुश हैं. सदस्यों ने बताया कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों को मानसिक व शारीरिक विकास के साथ उनकी प्रतिभा को निखारा जा रहा है. बच्चों को सिखायी गयी गतिविधियों का अंतिम दिन प्रदर्शन किया जायेगा. इससे अभिभाव भी कैंप में सिखाये गये बच्चों की कला व प्रतिभा को देख सकेंगे. इस मौके पर सर्वो की नीतू शेखर, इला सतपथी, मीना शर्मा, लिटिल पर्ल स्कूल की प्राचार्या अलका बोस व अन्य उपस्थित थे.

आत्मरक्षा के लिए सीख रहे कराटे

समर कैंप में आये बच्चे कराटे सीखने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इन बच्चों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कराटे खिलाड़ी सुरेश शर्मा प्रशिक्षित कर रहे हैं. सुरेश शर्मा ने कहा कि कराटे में बच्चों को आत्मरक्षा के तमाम तकनीकों को बताया जा रहा है. पूर्ण रूप से अनुशासित व अलग-अलग गतिविधियों के लिए बच्चे उत्साहित नजर आ रहे हैं. बच्चियां कराटे सीखने के लिए अधिक उत्साहित हैं. समर कैंप से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ रहा है. वहीं योगा के साथ अध्यात्म व संस्कार की शिक्षा दी जा रही है. इससे उनका आध्यात्मिक व मनोवैज्ञानिक विकास होगा.

बैडमिंटन की बारीकियों को सीख रहे बच्चे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version