West Singbhum News : बड़ाबांबो में आंधी से मालगाड़ी का तिरपाल ओएचई तार में फंसा, दो घंटे ठप रहा ट्रेनों का परिचालन

चक्रधरपुर में दो घंटे खड़ी रही डुप्लीकेट गीतांजलि एक्सप्रेस

By ANUJ KUMAR | March 17, 2025 11:39 PM
feature

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से टाटानगर की ओर जा रही मालगाड़ी का तिरपाल बड़ाबांबो के पास तेज आंधी के कारण ओएचई तार में फंस गया. इससे ओएचई का विद्युत प्रवाहित रुक गया. इस कारण अप व डाउन की सभी ट्रेनें रुक गयीं. घटना सोमवार शाम की है. इस घटना से चक्रधरपुर स्टेशन में मुंबई-हावड़ा डुप्लिकेट गीतांजलि एक्सप्रेस करीब 2 घंटे तक खड़ी रही. जबकि चक्रधरपुर से खुल चुकी चक्रधरपुर- आद्रा एक्सप्रेस ट्रेन चक्रधरपुर और बड़ाबांबो के बीच घंटों फंसी रही. सूचना पाकर चक्रधरपुर से टावर वैगन कार को घटना स्थल के पास भेजा गया. यहां घंटों मशक्कत के बाद ओएचई तार से तिरपाल को हटाया गया. करीब 7 बजे ओएचइ तार में विद्युत प्रवाहित फिर से चालू हुआ. इसके बाद एक एक कर ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया. यह घटना शाम पांच बजे की है. आसनबनी के पास आधे घंटे तक ट्रेनों का परिचालन रोका गया : आसनबनी के पास आधे घंटे तक ट्रेनों का परिचालन रोका गया. ओवरहेड वायर में पेड़ की टहनी फंस गयी थी. इससे शार्ट सर्किट की स्थिति हो गयी थी. बाद में तकनीकी टीम ने उसको दुरुस्त किया. इसके बाद ट्रेनों के परिचालन को सामान्य किया जा सका. इसी तरह सोमवार शाम में आयी आंधी से बड़ाबांबो के पास मालगाड़ी का तिरपाल उड़ कर ओएचई तार फंस गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version