West Singhbhum News : गर्मी से स्कूली बच्चे, मजदूर व रिक्शा-ठेला चालकों की जान आफत में, व्यवसायी प्रभावित

43 डिग्री पहुंचा तापमान, चिलचिलाती धूप कर रही परेशान

By ATUL PATHAK | April 25, 2025 9:53 PM
feature

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला समेत चाईबासा में बीते कुछ दिनों से आसमान से आग बरस रही है. चिलचिलाती धूप व तपिश से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त है. शुक्रवार को चाईबासा का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जानलेवा गर्मी से स्कूली छात्र-छात्राएं, मजदूर व रिक्शा-ठेला चालकों की जान आफत में है. गर्मी के कारण व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. लोग घर से निकलने से कतरा रहे हैं. गर्मी के कारण लोग बीमार (हीट स्ट्रोक आदि) पड़ रहे हैं. दोपहर में सूरज की तपिश असहनीय है. लोग सुबह जल्दी या देर शाम के बाद बाहर निकल रहे हैं.

जिला अस्पताल में मरीज बढ़े, धूप से बचने की सलाह

गर्मी से पेट में संक्रमण का खतरा रहता है

अस्पताल में अधिकतर मरीज कमजोरी, पेट व बदन दर्द, ब्लड प्रेशर, बुखार, त्वचा संबंधी शिकायत लेकर आ रहे हैं. गर्मी से पेट में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. तेज धूप में घर से बाहर निकालने से पहले पूरी तरह पानी पीयें. बाहर निकलने पर लू लगने का खतरा रहता है. चिकित्सकों की सलाह पर ही दवा का सेवन करें.

– डॉ गजेंद्र नायक, फिजिशियन

लू का लक्षण

लू से कैसे बचें

तेज धूप में घरों से बाहर न निकलें, बहुत जरूरी हो तो सिर पर कपड़ा डालकर निकलें, फुल बांह का कपड़ा पहनें, पानी अधिक मात्रा में पीयें, खान-पान पर ध्यान दें, बीमार होने पर तत्काल डॉक्टर से मिलें, ओआरएस का घोल लें, धूप से आने के बाद तुरंत ठंडा पानी न पीयें, हमेशा पानी पीते रहें.

स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्था की गयी

जिले के सभी सीएचसी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों के उपचार के लिए व्यवस्था की गयी है. ओआरएस समेत दवा की कमी है. स्वास्थ्य केंद्रों को दवा उपलब्ध करायी गयी है. सभी चिकित्सकों को गर्मी से बचाव के लिए अलर्ट किया गया है.

– डॉ सुशांतो कुमार माझी, सिविल सर्जन, चाईबासा.

———————सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजतिथि संख्या15 अप्रैल 36916 अप्रैल 37117 अप्रैल 32218 अप्रैल 28119 अप्रैल 30921 अप्रैल 36322 अप्रैल 36623 अप्रैल 32724 अप्रैल 30125 अप्रैल 271

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version