West Singhbhum News : रोजगार के लिए अहमदाबाद गये नौ ग्रामीण बने बंधक, परिजन परेशान

अहमदाबाद में फंसे युवा परिजनों से रो-रोकर गुहार लगा रहे हैं

By ATUL PATHAK | April 29, 2025 10:40 PM
feature

गुवा .पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थानांतर्गत मोंगरा गांव निवासी मिथुन लोहार पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाया है. बड़ाजामदा के प्लॉटसाई निवासी ग्रामीणों ने गांव के नौ बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी का झांसा देकर अहमदाबाद स्थित बेसन फैक्ट्री में बंधक बनवाने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवारों ने डालसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) के पीएलवी दिल बहादुर थापा, गांव के डाकुआ और स्थानीय पुलिस से हस्तक्षेप की गुहार लगायी है.

फैक्ट्री मालिक ने सभी का आधार कार्ड रख लिया है

‘हमें डर है कि हमारे बच्चे बेच न दिये जाएं’

बंधुआ मजदूर बने ग्रामीण

भागीरथी नायक (36 वर्ष), पिता दामोदर नायक, दीपक राव (33 वर्ष), पिता- गणेश राव, राजेश दास (44 वर्ष), पिता देवानंद दास, विजय कुमार सुंडी (40 वर्ष), पिता शिव कुमार सुंडी, सुमित्रा सुंडी (37 वर्ष) – विजय कुमार की पत्नी, बेतुलय सुंडी (18 वर्ष) विजय की बेटी, रमेश सिंह (40 वर्ष), पिता एन सिंह, सोनाराम गोप (50 वर्ष), पिता स्व. चंद्रमोहन गोप, रीना गोप (40 वर्ष) सोनाराम गोप की पत्नी हैं.

जिला प्रशासन से सभी मजदूरों को वापस लाने की मांग

…कोट…

रोजगार के नाम पर मजदूरों को बंधक बनाने की परिजनों की शिकायत पर सनहा दर्ज कर लिया गया है. परिजनों से कहा गया कि श्रमायुक्त चाईबासा से ऑनलाइन शिकायत करें, ताकि मजदूरों को जल्द वापस लाया जा सके.

– विकास कुमार, ओपी प्रभारी, बड़ाजामदा.

– दिल बहादुर, पीएलवी सदस्य, डालसाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version