West Singbhum News : मालगाड़ी का डिब्बा बेपटरी, चार किमी तक ट्रैक के सिलपट व चाबी क्षतिग्रस्त

चक्रधरपुर रेलमंडल : ट्रैक को दुरुस्त करने में 12 घंटे से अधिक समय लगा, बांसपानी सेक्शन में मालगाड़ियां हुईं प्रभावित

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 27, 2025 12:11 AM
an image

चक्रधरपुर.चक्रधरपुर रेलमंडल के बांस पानी सेक्शन के जामकुंडिया में लोड मालगाड़ी का एक डिब्बा बेपटरी हो गया. बेपटरी डिब्बा ट्रैक के सिलपट से घसीटते हुए चार किलो मीटर तक दौड़ता रहा. जिससे ट्रैक के सिलपट व चाभी क्षतिग्रस्त हो गये. ट्रैक को फिट देने में 12 घंटे मशक्कत करना पड़ी. तभी जाकर ट्रैक पर मालगाड़ियां चलायी गयीं. यह घटना मंगलवार शाम की है. बेपटरी डिब्बों को रात 11 बजे करीब तीन घंटे में पटरी पर लाया गया. लेकिन चार किलो मीटर क्षतिग्रस्त ट्रैक, सिलपट को दुरुस्त करने में रेलकर्मियों को करीब 12 घंटे से अधिक का समय लगा. ट्रैक फिट देने तक इस ट्रैक पर मालगाड़ियों नहीं चलायी गयी. सूचना पाकर चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया समेत सभी विभागों के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. जिससे ट्रैक का काम युद्धस्तर पर चला. मालगाड़ी बेपटरी मामले की जांच हो रही है. मालूम रहे कि बांसपानी लोडिंग सेक्शन है, यहां सर्वाधिक माल गाड़ियां चलती हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version