प्रतिनिधि, चाईबासा
वाहन चेकिंग के दौरान बरामद हुई थी सामग्री
सूचना के आलोक में बंदगांव थाना प्रभारी मनोज कुमार नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ग्राम तिरला के पास एनएच- 5(ई) मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया. वाहन चेंकिंग के दौरान चक्रधरपुर की ओर से आ रहे पिकअप वाहन (जेएच-05सीडब्ल्यू) को रोकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस को देखकर चालक वाहन को लेकर भगाने लगा. इसके बाद पुलिस ने वाहन का पीछा कर तिरला मोड़ के पास रोका. वाहन पर सवार व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर बताया कि गणेश साहु और मानस प्रधान बताया. वहीं, गाड़ी की तलाशी लेने पर चार जूट बोरे मिले थे, जिसमें दो जूट बोरे में डोडा और दो जूट बोरा में पोस्ता पाया गया था. जब कागजात मांगा गया, तो कोई वैध कागजात नहीं प्रस्तुत किया. इसके बाद वाहन सहित डोडा और पोस्ता को जब्त कर थाना ले जाया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Naxal News: चक्रधरपुर रेल मंडल में नक्सली ब्लास्ट, एक रेलकर्मी की मौत, दूसरा घायल
हत्या या आत्महत्या! फंदे से लटका मिला नर्स का शव, पति कह रहा कुछ, मायके वाले सुना रहे अलग कहानी
चाईबासा के कारोबारी रूंगटा ने बीएसएफ के शस्त्र संग्रहालय को दान में दी 1914 की दुर्लभ रिवॉल्वर
झारखंड में 1.18 लाख रिश्वत मांगने वाले उप-डाकपाल सीबीआई के हत्थे चढ़े, रात 12 बजे तक चली छापेमारी