West singhbhum News

बैल चराने गया युवक बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ा था

By AKASH | May 15, 2025 10:18 PM
an image

जगन्नाथपुर में वज्रपात से मासूम समेत दो की हुई मौत, एक घायल प्रतिनिधि, जगन्नाथपुर दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और वज्रपात से दो अलग-अलग जगह पर एक व्यक्ति व एक मासूम की मौत हो गयी, जबकि एक बच्ची घायल हो गयी. पहली घटना बुधवार को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के काटापाड़ा टोला बुरुसाइ गांव में घटी. गांव के सोमाय सिंकू (31) की ठनके की चपेट में आ गया. जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को सोमाय सिंकू अपने बैलों को चरा रहा था. उसी समय अचानक बारिश शुरू हो गयी. बारिश से बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे चला गया. बिजली पेड़ के पास गिरा, जिससे सेमाय सिंकू की मौत हो गयी. गुरुवार को मृतक के परिजनों द्वारा जगन्नाथपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और गुरुवार को दोपहर बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. आम चुनने गये बच्चे ठनका की चपेट में आ गये: दूसरी घटना गुरुवार को 3.30 बजे तेज आंधी तूफान और वज्रपात होने से एक बच्चे की मौत मौके पर हो गयी, जबकि एक बच्चा बुरी तरह घायल हो गया. जगन्नाथपुर प्रखंड क्षेत्र के मोगरा पंचायत के हेस्सापी गांव निवासी संग्राम सिंकु के पुत्र मुकेश सिंकु व दामु मुंडा की 09 वर्षीय पुत्री राजकुमारी मुंडास तेज आंधी तूफान में घर के पास आम के पेड़ नीचे आम चुन रहे थे. तभी अचानक वज्रपात होने से चपेट में आ गये, जिससे मौके पर ही संग्राम सिंकु के पुत्र मुकेश सिंकु की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं वही दामु मुंडा की पुत्री राजकुमारी मुंडा बुरी तरह से घायल हो गयी. परिजनों ने देखा तो दौड़ते हुए घटना स्थल पहुंचे, जिसके बाद घायल बेहोश पड़ी बच्ची को आनन- फानन में जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां डाॅक्टर हेस्सा ने प्राथमिक उपचार कर उसे ऑक्सीजन मास्क लगाकर घंटों रखा गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version