बड़ाबांबो.चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां-बड़ाबांबो स्टेशन के बीच कुचाई खमारडीह नाला के पास डाउन साउथ बिहार एक्सप्रेस की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्चा समेत एक युवक की मौत हो गयी. घटना रविवार शाम करीब सात बजे की है. मृतक की पहचान चक्रधरपुर के ऊंचीबीती गांव निवासी रुइदास हेम्ब्रम (48) और माहीर (05) के रूप में की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें