West Singbhum News : चार माह पहले बना अंडरपास, अभी तक नहीं बनी एप्रोच सड़क

चक्रधरपुर : एप्रोच सड़क नहीं बनने से आवागमन में हो रही परेशानी

By ANUJ KUMAR | April 21, 2025 11:42 PM
an image

चक्रधरपुर. शहवासियों की मांग पर लंबे समय बाद हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर अंडरपास का निर्माण हुआ. निर्माण के चार माह बाद भी अबतक अंडरपास की एप्रोच सड़क नहीं बनी है. हल्की बारिश में अंडरपास की कच्चा सड़क कीचड़मय हो जाती है. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं अंडरपास के पास गड्ढा बन गया है, जो दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. फरवरी तक अंडरपास की एप्रोच सड़क को व्यवस्थित करने का दावा किया गया था. परंतु अप्रैल का आधा महीना बीत गया. अभी तक अंडरपास की एप्रोच सड़क नहीं बनी है. इतना ही नहीं अंडरपास में सीमेंट के बॉक्स भी सही से नहीं लगाया गया है. अंडरपास में उबड़-खाबड़ बॉक्स लगा दिया गया है. उसमें बाइक चलाने में दिक्कत होती है. सही माने तो एप्रोच सड़क नहीं होने से लोग अंडरपास का सही से उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. मजबूरन उन्हें रेलवे ओवरब्रिज का सहारा लेना पड़ रहा है. स्थानीय विधायक सुखराम उरांव के प्रयास से काफी मशक्कत के बाद अंडरपास बना. सड़क बनाने के लिए बालू और गिट्टी जमा किये गये हैं, लेकिन सड़क निर्माण नहीं शुरू किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version