West Singhbhum News : बिहार जाने वाले यात्री हुए दोगुने, सीट के लिए बढ़ा संघर्ष

चक्रधरपुर : होली को लेकर नियमित ट्रेनों व स्टेशनों में अप्रत्याशित भीड़, कोच में चढ़ने-उतरने में महिला यात्रियों को हो रही है परेशानी

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 12, 2025 11:58 PM
feature

चक्रधरपुर.अपने परिवार के साथ होली मनाने के लिये काफी संख्या में लोग दूसरे शहरों में जा रहे हैं. इस दौरान रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिल रही है. बुधवार को चक्रधरपुर स्टेशन में बिहार से आने वालों से दोगुना संख्या में लोग बिहार जाने वाले रहे. जिससे ट्रेनों के कोच में महिला यात्रियों को चढ़ने व उतरने में काफी परेशानी हुई. किसी तरह कोच में चढ़ने के बाद भी सीट तक पहुंचने में संघर्ष करना पड़ा. कोच के अंदर सीट से कई गुना लोग यात्रा करने के लिये मजबूर हुए. जिससे कोच में पैर रखने तक की जगह नहीं बची थी. लोग बेसिन के नजदीक व टॉयलेट में बैठ कर यात्रा कर रहे हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार जाने वाली नियमित ट्रेनों में सीट को लेकर क्या स्थिति होगी.

होली : ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ी

वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, दो नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा

दपू रेलवे चला रही होली स्पेशल 32 ट्रेनें

कुछ विशेष ट्रेनें चल रहीं

इसके अलावा दपू रेलवे जोन में कुछ विशेष ट्रेनें चल रही हैं. जिसमें पोदनूर-बरौनी-पोदनूर स्पेशल (दो जोड़ी), गोंदिया-पटना-पटना स्पेशल (दो जोड़ी), मालदा टाउन-चर्लापल्ली-मालदा टाउन स्पेशल (एक जोड़ी), चर्लापल्ली-नाहरलागुन-चर्लापल्ली स्पेशल (चार जोड़ी) व 01929/01930 ग्वालियर-पुरी-ग्वालियर (चार जोड़ी).

विशाखापटनम से पटना के बीच स्पेशल ट्रेन तीन दिन चलेगी

चक्रधरपुर. रेलवे ने विशाखापटनम से पटना के बीच एक जोड़ी (08537/08538) विशाखापटनम-पटना-विशाखापटनम होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन विशाखापटनम से पटना के बीच प्रत्येक रविवार को तीन दिन चलायी जायेगी. 16, 23 व 30 मार्च प्रत्येक रविवार शाम 7.30 बजे 08537 विशाखापटनम-पटना स्पेशल चलेगी. अगले दिन रात्रि 9 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 17,24 व 31 मार्च को प्रत्येक सोमवार रात्रि 10.30 बजे 08538 पटना-विशाखापटनम स्पेशल चलेगी. यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 3.50 बजे विशाखापटनम पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव दपू रेलवे के झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी व बोकारो स्टील सिटी में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version