Jharkhand News: केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के झारखंड दौरे का दूसरा दिन, पश्चिमी सिंहभूम में की विकास कार्यों की समीक्षा

Jharkhand News: झारखंड दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ एल मुरूगन ने चाईबासा उपायुक्त सभागार में आकांक्षी जिला विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में माननीय मंत्री के साथ चाईबासा उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. डॉ. मुरुगन ने जगन्नाथपुर प्रखंड में संचालित आईटीआई केंद्र और करंजिया केज कल्चर मछली पालन केंद्र, तथा जिले के पीएम श्री विद्यालय का निरीक्षण किया.

By Pritish Sahay | January 17, 2025 9:10 PM
an image

Jharkhand News: माननीय केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण (राज्य) मंत्री तथा संसदीय कार्य मंत्री, भारत सरकार डॉ एल मुरुगन अपने चाईबासा यात्रा के दूसरे दिन आज यानी शुक्रवार (17 जनवरी 2025) को उपायुक्त सभागार में आकांक्षी जिला कार्यक्रमों जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में उनके साथ चाईबासा उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर और उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा और विभिन्न विभागो और योजनाओं से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. स्वास्थ और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, आधारभूत संरचना, कौशल विकास और वित्तीय समावेशन से जुड़े चाईबासा में चलाए जा रहे अभियानों और इनसे जुड़े आंकड़ों की समीक्षा कर अपने विचार और सुझाव साझा किए.

केंद्रीय मंत्री ने ली जानकारी दिए सुझाव

केंद्रीय मंत्री ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति, कुपोषित बच्चों से जुड़े आंकड़ों, टीबी के इलाज और प्रबंधन, आंगनवाड़ी केंद्रों को स्थिति, सड़क, बिजली, पानी, विद्यालयों की संख्या और वर्तमान स्थिति, सेल्फ हेल्प ग्रुप की स्थिति, जन धन खातों की संख्या, मृदा स्वास्थ्य से जुड़े आंकड़े, एक जिला एक उत्पाद से जुड़े कार्यों की बारीकी से समीक्षा की और अपने सुझाव दिए. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरकार को अपनी ताकत का इस्तेमाल कर लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाना है, सबका साथ सबका विकास का प्रधानमंत्री का लक्ष्य है, इसी ध्येय से ही हम विकसित भारत का 2047 तक निर्माण कर सकते हैं.

आईटीआई केंद्र का किया निरीक्षण

समीक्षा बैठक से पहले केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन ने जिले के जगन्नाथपुर प्रखंड में संचालित आईटीआई केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आईटीआई में विभिन्न ट्रेड आधारित वर्कशॉप का अवलोकन किया. साथ ही प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया. इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री ने इस प्रखंड के करंजिया में स्थानीय लाभुक समिति की ओर से केज कल्चर के जरिए किए जा रहे हैं मछली पालन कार्य का अवलोकन किया, उन्होंने लाभुकों के साथ संवाद भी किया गया. इसके बाद उन्होंने चाईबासा सदर स्थित पीएम श्री स्कूल टाटा कॉलेज कॉलोनी, मध्य विद्यालय का भ्रमण किया. वहां उन्होंने साइंस लैब, कंप्यूटर लैब और संचालित क्लासरूम का अवलोकन करते हुए अध्यनरत विद्यार्थियों के साथ बातचीत की.

ड्रॉप आउट की दर को कम करने का निर्देश

केंद्रीय राज्य मंत्री ने अपने दूसरे दिन के दौरे में मीडिया से भी संवाद किया. उन्होंने आकांक्षी जिला कार्यक्रम से जुड़े प्रमुख पहलुओं पर हो रहे विकास और बेहतर क्रियान्वयन पर बात की. उन्होंने अपने दौरे में जिला अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्कूल में ड्रॉप आउट के दर को कम करना जरूरी है. इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के लाभर्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया. कृषि और संबद्ध गतिविधियों के तहत मत्स्य पालन, पशु पालन और डेयरी उत्पादन को बढ़ावा देकर किसानों की आय बढ़ाने पर काम करने को कहा साथ ही अधिक रोजगार पैदा करे पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप की गतिविधियों को बेहतर बनाने और इसे एक जिला एक उत्पाद से जोड़ने का निर्देश दिया.

बाल श्रम के खिलाफ कैंपेन चलाने का निर्देश

केंद्रीय मंत्री ने जिले में ड्रोन दीदी योजना को और बेहतर बनाने का सुझाव दिया. उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को बाल श्रम को रोकने के लिए विशेष कैंपेन चलने का निर्देश दिया. उन्होंने जिले में पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को आवास आवंटन के लक्ष्यों को पूरा करने और जल जीवन मिशन के तहत लक्ष्य को त्वरित कार्रवाई कर प्राप्त करने का भी निर्देश दिया. केंद्रीय मंत्री ने स्थानीय डिविजनल प्रबंधक से भी मीटिंग कर रेलवे की संदर्भित समस्याओं का निवारण करने हेतु जरूरी निर्देश दिए. उनके इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में जिले के जन प्रतिनिधि, योजनाओं के लाभार्थी और आम जन भी उनसे मिलने आए. आज आयोजित किए गए सभी कार्यक्रमों के जरिए जिला प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, कृषि आदि में जिला में योजनाओं के क्रियान्वयन की एक तस्वीर केंद्रीय मंत्री सामने रखा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version