नोवामुंडी. नोवामुंडी प्रखंड के लम्पाहेसा गांव में सोमवार को ग्रामीण मुंडा विवशेन लागुरी की अध्यक्षता में उलगुलान दिवस मनाया गया. ज्ञात हो कि 19 मई, 2011 को भूतत्व व सर्वे विभाग चाईबासा ने सर्वे के आधार पर 52 गांवों को चिह्नित किया. इसमें लम्पाहेसा गांव में सबसे पहले जमीन मापी का कार्य शुरू किया गया. इस दौरान पूरे गांव के ग्रामीणों ने घरों से बाहर निकलकर विरोध किया. इसमें विभाग के कुछ पदाधिकारी घायल हुए थे. इस कार्य का विरोध करने वालों में योगेश्वर लागुरी व ओबिन लागुरी को जेल भी जाना पड़ा था. इसके बाद से हर साल उस दिन की याद में 19 मई को उलगुलान दिवस मनाया जा रहा है. जिस स्थल पर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया था, वहां पत्थर गड़ी कर दी. हर साल मुर्गा की बलि दी जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें