गोइलकेरा : चिटिर और गुदड़ी में विराट सत्संग 26 व 27 को

जिला पश्चिमी सिंहभूम संतमत सत्संग समिति की ओर से गोइलकेरा चिटिर और गुदड़ी में 26 व 27 जून को विराट सत्संग का आयोजन होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 11:26 PM
an image

गोइलकेरा. जिला पश्चिमी सिंहभूम संतमत सत्संग समिति की ओर से गोइलकेरा चिटिर और गुदड़ी में 26 व 27 जून को विराट सत्संग का आयोजन होगा. दो दिवसीय विराट सत्संग के आयोजन को अनिल प्रधान की अध्यक्षता में रवींद्र प्रसाद गुप्ता( ननका) की दुकान में बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम प्रभारी सुनील गुप्ता ने जानकारी बताया कि बिहार भागलपुर सिद्धपीठ कुप्पाघाट के महात्मा श्री प्रमोद जी महाराज, श्री निर्मलानंद जी महाराज व अन्य साधु-संतों के द्वारा प्रवचन दिया जाएगा. विशेष कर श्री लक्ष्मण बाबा जी क्षेत्रिए भाषा में रामायण व गीता पर प्रवचन देंगें. इस पुनीत अवसर पर लोगों के ठहरने के लिए रात्रि विश्राम व भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी. मौके पर अनिल प्रधान, सुखदेव लकड़ा, तुलसी जी, दुबिया तांती, बिरसा तांती, मंगल सांडिल, शिव कुमार साहू आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version