जैंतगढ़ : वैतरणी नदी की चौड़ाई 200 मीटर से सिकुड़ कर हुई 20 फीट

गर्मी के कारण नदी का जलस्तर घटा, तटीय क्षेत्र में परेशानी बढ़ी. कई स्थानों पर नदी का जलस्तर हुआ नाले के समान.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 11:38 PM
feature

प्रतिनिधि,जैंतगढ़

सैंकड़ों गावों के लोग वैतरणी के जल पर आश्रित

जानकारी के अनुसार, जगन्नाथपुर प्रखंड के भनगांव, सियालजोड़ा, जैंतगढ़, मुण्डुई व गुमुरिया पंचायत वैतरणी तट पर स्थित होने के कारण पूर्ण रूप से वैतरणी पर आश्रित हैं. इन क्षेत्र के लोग पेयजल, स्नान, पशु स्नान, कपड़े धोने व वाहन धोने से लेकर अपने स्तर से पंप लगा कर सिंचाई का काम करते हैं. जैंतगढ़ आसपास आधा दर्जन से अधिक जलमीनार बनायी गयी हैं. जिनमें वैतरणी का पानी ही लिफ्ट कर सप्लाई की जाती है. ओडिशा-झारखंड के सैंकड़ों गावों के लोग वैतरणी के जल पर आश्रित हैं.

नदी में घुटने तक पानी, गंदगी भी पसरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version