west Singbhum News _ छह महीने में पश्चिमी सिंहभूम से नक्सलियों को खत्म कर देंगे : आइजी

आइजी अखिलेश झा ने कैंप और थानों का किया निरीक्षण, पदाधिकारियों के साथ की बैठक

By ANUJ KUMAR | May 14, 2025 11:59 PM
an image

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिले को नक्सल मुक्त बनाने के लिए सुरक्षा बल लगातार अभियान चल रहा है. इसकी समीक्षा के लिए दक्षिण छोटानागपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) अखिलेश झा ने दो दिनों (मंगलवार व बुधवार) तक क्षेत्र का भ्रमण किया. सभी कैंप व थानों में जाकर स्थिति देखी. उन्होंने रात्रि में छोटानागरा कैंप में विश्राम किया. बुधवार को चाईबासा में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने सुरक्षा बलों को सावधानी के साथ कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों व जवानों के कार्य समर्पण से यह लड़ाई अब छह माह से ज्यादा नहीं चलेगी. बैठक में कोल्हान के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) मनोज रतन चौथे, एसपी आशुतोष शेखर, अपर पुलिस अधीक्षक पारस राणा, पश्चिमी सिंहभूम में प्रतिनियुक्त चतरा के अपर पुलिस अधीक्षक ऋत्विक श्रीवास्तव, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और पुलिस निरीक्षक मौजूद रहे. आइइडी विस्फोट से बचाव व सुरक्षा संबंधी सावधानी रखें : आइजी ने पदाधिकारियों व जवानों से कहा कि आइइडी विस्फोट से बचाव व नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा संबंधी सावधानी रखें. मनोहरपुर के टिमरा कैंप, किरीबुरु के सीआरपीएफ कैंप, सेडलगेट कैंप व किरीबुरु थाना का भ्रमण कर सुरक्षा संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version