पुरानाडीह गांव में गार्डवाल और आहार बांध के जीणोद्धार को लेकर ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा मांगपत्र

West Singhbhum News : कराइकेला पंचायत के पुरानाडीह गांव के समीप कालन्दी टोला नदी में 2000 फीट लंबी गार्डवाल निर्माण और सुप्रसिद्ध आहार बांध तालाब के जीणोद्धार को लेकर ग्रामीणों ने विधायक सुखराम उरांव को मांगपत्र सौंपा. ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द दोनों समस्याओं का समाधान किया जायेगा.

By Dipali Kumari | May 12, 2025 3:17 PM
an image

बंदगांव, अनिल तिवारी : पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराइकेला पंचायत के पुरानाडीह गांव के समीप कालन्दी टोला नदी में 2000 फीट लंबी गार्डवाल निर्माण और सुप्रसिद्ध आहार बांध तालाब के जीणोद्धार को लेकर ग्रामीणों ने विधायक सुखराम उरांव को मांगपत्र सौंपा. ग्रामीणों ने कहा कि प्रतिवर्ष पुरानाडीह नदी में बाढ़ आने के कारण नायक टोला और कालिंदी टोला में पानी घुस जाता है, जिससे लोगों को काफी परेशानियां होती है.

सरकारी उपेक्षा के कारण नहीं हुआ तालाब का जीणोद्धार

नदी का पानी घर में घुस जाने से ग्रामीणों को रहने और पशु पक्षी समेत अन्य चीजों का भी नुकसान हो जाता है. इस समस्याओं से बचने के लिए नदी में गार्डवाल होना काफी आवश्यक है. ग्रामीणों ने कहा कि आहार बांध तालाब वर्षों पुराना सरकारी तालाब है, लेकिन सरकारी उपेक्षा के कारण आज तक इसका जीणोद्धार नहीं हो पाया है. इस तालाब को जीणोद्धार कर देने से तीन पंचायत के किसानों को सिंचाई का पानी मिल पाएगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

विधायक ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन

ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद विधायक सुखराम उरांव ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द दोनों समस्याओं का समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कराईकेला पंचायत में स्थित आहार बांध तालाब का जीणोद्धार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है . लगभग 20 करोड़ की लागत से आहार बांध तालाब का जीणोद्धार कराया जाएगा, जिससे किसानों को सालों भर सिंचाई का पानी मिल सके.

डीएमडी फंड से करवाया जायेगा गार्डवाल का निर्माण – विधायक

उन्होंने कहा कराईकेला पंचायत के पुरानडीह नदी में 2000 फीट लंबी गढ़वाल के लिए डीसी को जानकारी दे दी गयी है. यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है. यह विधायक निधि से नहीं हो सकता है. इस कारण डीएमडी फंड से यहां गार्डवाल का निर्माण कराया जाएगा. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, रंजीत मंडल अरूप चटर्जी, सुभाष कालन्दी, बाबूराम बानरा, पीटर घनश्याम तियू, शिवशंकर महतो, पहलवान महतो , सुनील लागुरी, राजेश नायक समेत अन्य झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहें.

इसे भी पढ़ें

ED ने किया बड़ा खुलासा, इस तरह फर्जी दस्तावेज से हुई 103 एकड़ वन भूमि की खरीद-बिक्री

सारंडा में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में एक जवान घायल, रांची एयरलिफ्ट करने की तैयारी

मंईयां सम्मान योजना में बड़ा झोल, मुस्लिम महिलाओं के नाम पर लिये जा रहे 2500 रुपए, जानिये पूरा मामला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version