West Singbhum News : अधिकार के लिए एकजुट हों मजदूर : रामा पांडे

चिरिया में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के बैनर तले मजदूरों का हुआ जुटान

By ANUJ KUMAR | March 23, 2025 11:47 PM
feature

प्रतिनिधि, चिरिया चिरिया में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के मजदूरों का जुटान रविवार को हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय अध्यक्ष मजदूर नेता रामा पांडे ने यूनियन का झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर रामा पांडे ने कहा कि चिरिया सेल प्रबंधन और ठेका कंपनी द्वारा मजदूरों के साथ शोषण किया जा रहा है. गुवा, किरीबुरु बुलानी माइंस के हजारों मजदूरों को उनका अधिकार दिलाने का काम किया है. वहां के मजदूरों और चिरिया खदान के मजदूरों में जमीन आसमान का फर्क दिखता है. वहां के मजदूरों में एकता है और चिरिया में नहीं है. वहां के मजदूर किसी के बहकावे में नहीं आते हैं. एक बैनर के नीचे अपनी लड़ाई लड़ते हैं. वहीं चिरिया के मजदूर चंद लोगों के बहकावे में आकर अपना अस्तित्व खत्म कर रहे हैं. चिरिया खदान के अलावा कोई भी माइंस के मजदूरों की छंटनी नहीं हो रही है. उन्होंने मजदूरों को आगाह किया कि समय रहते संभल जायें. उन्होंने मंच से एनएसपीएल ठेका कंपनी और सेल प्रबंधन के अधिकारियों को भगाने के लिए मजदूरों को चट्टानी एकता की बात कही. अपने हक और अधिकार के लिए मजदूरों को एकजुट रहने की जरूरत है. उन्होंने आश्वासन दिया कि मंत्री दीपक बिरुवा को चिरिया बुलाकर आंदोलन का बिगुल फूंका जायेगा. मौके पर चिरिया, किरीबुरु, गुवा के झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के अधिकारी राजेंद्र सिंधिया, सुनील कुमार, किशोर सिंह, मनोहर झा, राजेश संदेह, राजीव सांडिल, चारकू पान, गंगा ठाकुर, लक्ष्मण हुराद, विनीता नाग, श्याम दास और चिरिया के मुखिया अल्बिना कंडुलना ने भी अपने संबोधन में मजदूर नेता रामा पांडे को मजदूर हितैषी बताते हुए मजदूरों के बीच एकता बनाये रखने पर जोर दिया. मौके पर काफी संख्या में मौजूदर शामिल हुए. इस मौके पर विभिन्न मजदूर संगठन के सैकड़ों मजदूर झारखंड मजदूर संघर्ष का दमन थामा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version