खूंटपानी में अज्ञात अपराधियों ने की युवक की हत्या, गला रेतकर दिया वारदात को अंजाम
West Singhbhum: खूंटपानी प्रखंड के बासाहातु गांव में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. घटना के समय मृतक के परिजन किसी काम से रांची गये थे. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गयी.
By Rupali Das | May 12, 2025 11:19 AM
पश्चिमी सिंहभूम, शचिंद्र कुमार दाश/अजय महतो: पश्चिमी सिंहभूम के खूंटपानी प्रखंड (West Singhbhum) के बासाहातु गांव में रविवार को एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. जानकारी के अनुसार, 27 वर्षीय ग्राम मुंडा मंजीत हाईबुरु की रविवार को अज्ञात अपराधियों ने गला रेल कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए चाईबासा भेज दिया. फिलहाल, हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पांड्राशाली ओपी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार बासाहातु गांव के ग्राम मुंडा मंजीत हाईबुरु रविवार को खूंटपानी के दोपाई बाजार गया हुआ था. देर शाम बाजार से वापस लौटने के दौरान बासा गम्हरिया के पास अज्ञात अपराधियों ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. रविवार पूरी रात मंजीत का शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. सोमवार की सुबह जब गांव के लोगों ने युवक के शव को देखा, तो मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पांड्राशाली ओपी (पश्चिमी सिंहभूम) पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इसके बाद शव की पहचान कर पोस्टमॉर्टम के लिए चाईबासा भेज दिया. पांड्राशाली ओपी पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस के अनुासार जल्द ही इस हत्याकांड का उद्भेदन कर हत्यारों को जेल भेज दिया जायेगा.
रांची गये थे परिजन
मामले के संबंध में बताया गया कि घटना के दिन मृतक मंजीत हाईबुरु के परिजन किसी निजी काम से रांची गये थे. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन आनन-फानन में गांव आने के लिए निकले. मृतक का बड़ा सेना में रह चुका है, वह 2-3 महीने पहले ही रिटायर होकर घर वापस आया है. मामले की सूचना मिलने के बाद से ही घर में मातम का माहौल है.
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .