मनोहरपुर.मनोहरपुर थाना क्षेत्र के कमारबेड़ा गांव में धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर मनोहरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घर से फरार युवक विजय माहली को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने सोमवार की देर शाम ही विजय को बरामद कर उसके पिता गंगाराम माहली व उसकी पत्नी हेमो माहली को सौंप दिया. इसकी जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयदीप लकड़ा ने दी. उन्होंने बताया कि कमारबेड़ा निवासी विजय माहली (20) के धर्म परिवर्तन कराने संबंधी पूछताछ करने पर विजय ने पुलिस को बताया कि उसका किसी ने धर्म परिवर्तन नहीं कराया है, हालांकि विजय ने स्वीकार किया कि वो प्रचारकों के साथ घरवालों को बिना बताये घूम रहा था. जिसके बाद पुलिस ने उसे समझा कर उसके परिजनों को सौंप दिया. वहीं, धर्मांतरण के लिए उकसाने के लिए गांव की महिला व धर्म प्रचारक के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने की बात कही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि धर्म परिवर्तन करने या कराने संबंधी कोई भी जानकारी या सूचना किसी भी ग्रामीण को मिलती है, तो वे तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें. गौरतलब है कि गांव के इस परिवार को गांव की एक महिला और धर्म प्रचारक द्वारा धर्मांतरण को लेकर दबाव बनाये जाने के मामले में पुलिस द्वारा उक्त कार्रवाई की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें