Job’s News: मुजफ्फरपुर रोजगार का नया हब होगा लेदर पार्क, पढ़िए सरकार की क्या पूरी योजना…

Job News यूनिट पूरी तरह से संचालित होने के बाद लेदर पार्क रोजगार का नया हब बन जायेगा. यहां लेदर के पर्स, बेल्ट, जूता और चप्पल के साथ अन्य प्रोडक्ट तैयार किया जायेगा.

By RajeshKumar Ojha | March 5, 2024 8:45 PM
an image

Job’s News मोतीपुर क्लस्टर स्थित लेदर पार्क महवल के औद्योगिक क्षेत्र को 62 अलग-अलग प्लॉट में बांटा गया है. सभी प्लॉट की अलग-अलग रकवा है. कुल मिला कर महवल लेदर पार्क में 48.89 एकड़ जमीन आवंटन के लिये खाली है. हाल में ही लेदर पार्क को लेकर महवल की जमीन को औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया गया था.

आवंटन की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिये बियाडा के आधिकारिक पोर्टल पर लेदर पार्क महवल को अपडेट कर दिया गया है. इच्छुक बाहरी निवेशक आसानी से ऑनलाइन औद्योगिक क्षेत्र में जमीन के प्लॉट का रकवा देख सकते है. इसके साथ ही प्रस्तावित मेगा लेदर पार्क के डेवलपमेंट का मैप भी डाला गया है. ताकि निवेशकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. हाल में महानगरों के कई निवेशकों ने यूनिट को लेकर विजिट भी किया है.

ग्रीन एरिया से लेकर कनेक्टिविटी की ब्रांडिंग

उद्योग विभाग की ओर से  आवंटन प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिये मेगा प्रोजेक्ट का मैप पोर्टल पर जारी कर दिया गया है. जिसमें एक-एक प्लाट की दिशा और पोजीशन के बारे में जानकारी दी गयी है. इसके साथ ही ग्रीन एरिया से लेकर दी जाने वाली सुविधाओं का भी जिक्र है. मुख्य रूप से किसी भी उद्योग के लिए रोड कनेक्टिविटी सबसे अहम है. ऐसे में महवल औद्योगिक क्षेत्र के आसपास रेलवे प्लेटफॉर्म, रोड की चौड़ाई को भी स्पष्ट किया गया है. महवल से आसपास का जिला कैसे कनेक्ट होता है, इस बारे में भी बताया गया है.

रोजगार का नया हब होगा लेदर पार्क
मेगा लेदर पार्क की घेराबंदी के साथ अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर कवायद चल रही है. यूनिट पूरी तरह से संचालित होने के बाद लेदर पार्क रोजगार का नया हब बन जायेगा. यहां लेदर के पर्स, बेल्ट, जूता और चप्पल के साथ अन्य प्रोडक्ट तैयार किया जायेगा. इस क्षेत्र के कामगारों को अपने जिला में काम मिलने का अवसर मिलने की उम्मीद बढ़ गयी है. बता दें कि हाल में पटना में हुए उद्योग को लेकर ग्लोबल मीट में भी मेगा फूड पार्क के साथ मेगा लेदर पार्क के बारे में बाहर से आये निवेशकों को जानकारी दी गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version