JPSC Paper Leak Case: जामताड़ा-जेपीएससी की परीक्षा में पेपर लीक व वीडियो वायरल मामले में जामताड़ा की मिहिजाम पुलिस ने देवघर जिले से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के कोरकोट्टा गांव के चंदन कुमार दास, कुंडा थाना क्षेत्र के काशीडीह गांव के चंदन कुमार दास व देवघर पछियारी कोठिया गांव के विनीत कुमार शामिल है. गिरफ्तार अभियुक्त विनीत कुमार मिहिजाम थाना कांड संख्या 20- 2024 के आरोपी है. इनके साथ ही 50 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. वहीं चंदन कुमार दास, पिता मेघलाल दास व चंदन कुमार दास पिता तारणी दास, मिहिजाम थाना कांड संख्या 21- 2024 के आरोपी हैं. इस कांड में 20 अभ्यर्थियों को नामजद व 50 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया था.
17 मार्च को हुई थी परीक्षा
गौरतलब है कि 17 मार्च को जिले भर के 19 केंद्रों में जेपीएससी की परीक्षा आयोजित की गयी थी, जिसमें मिहिजाम के जेजेएस डिग्री कॉलेज व जेजेएस इंटर कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा शुरू होते ही जेजेएस डिग्री कॉलेज के केंंद्र में पेपर लीक होने का अफवाह किसी ने फैला दी. इसके बाद काफी संख्या में परीक्षार्थी ओएमआर सीट लेकर परीक्षा हॉल से बाहर निकल कर हंगामा करने लगे. इसके लोकर प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. वहीं दूसरी ओर एक वीडियो भी वायरल हुआ था कि ओएमआर सीट लेकर परीक्षार्थी बरामदे में बैठकर परीक्षा दे रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें