झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेता कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा है कि 4 जून को ही पता चलेगा कि बदलाव किस ओर होगा. कल्पना सोरेन सोमवार (1 अप्रैल) को नई दिल्ली से रांची लौटने के बाद पत्रकारों से बात कर रहीं थीं.
हेमंत सोरेन के साथ हुआ भेदभाव : कल्पना सोरेन
कल्पना सोरेन ने कहा कि चुनाव से पहले विपक्षी दलों के नेताओं के साथ भेदभाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के साथ भेदभाव किया गया. चुनाव से पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. अब सभी लोगों को 4 जून का इंतजार है. हमें पूरा विश्वास है कि हम जीतेंगे.
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: Kalpana Soren, wife of JMM leader and former CM Hemant Soren, returns from Delhi.
— ANI (@ANI) April 1, 2024
She says, "…I consider myself fortunate that I was there (Ramlila Maidan) along with Champai Soren to raise our voice and support the INDIA alliance. The manner in… pic.twitter.com/c2TPtkJx38
चंपाई सोरेन को कल्पना ने दिया धन्यवाद
उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि उन्हें (कल्पना मुर्मू सोरेन को) रामलीला मैदान में आयोजित इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) की विशाल रैली में बोलने का मौका दिया. कल्पना सोरेन ने कहा कि यह उनके लिए गौरव का क्षण था.
I.N.D.I.A. गठबंधन को मिली मजबूती, झारखंड की बात रखी
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन (Kalpana Murmu Soren) ने कहा कि उनके लिए यह नया अनुभव था. वह कभी रामलीला मैदान नहीं गईं थीं. पहली बार वह रामलीला मैदान गईं और झारखंड के लोगों के मन की बात को पूरे देश के सामने रखा. I.N.D.I.A. गठबंधन को कैसे मजबूती मिले, उसके बारे में भी हमने बात की.
हेमंत जी की बातों को रखने का मौका मिला : कल्पना मुर्मू सोरेन
झामुमो नेता ने कहा कि महिलाओं, बहनों, आदिवासियों की बातों को मैंने देश के सामने रखा. हेमंत जी की बातों को रखने का मुझे मौका मिला. कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन मजबूती के साथ काम कर रहा है. तानाशाह ताकतों के खिलाफ काम कर रहे हैं. 4 जून को पता चल जाएगा कि किसको स्पष्ट बहुमत मिलने वाला है.
झारखंड में 13 मई से 4 चरणों में होंगे लोकसभा के चुनाव
ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को आएंगे. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को पराजित करने के लिए 27 दलों ने मिलकर I.N.D.I.A. गठबंधन बनाया है. झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा भी उसका हिस्सा है. हेमंत सोरेन चूंकि अभी जेल में हैं, I.N.D.I.A. की महारैली में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ कल्पना सोरेन रामलीला मैदान गईं थीं. झारखंड में चार चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे. 13 मई से शुरू होकर 1 जून तक वोटिंग होगी और 4 जून को मतगणना होगी.
Table of Contents
Jamshedpur News : हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग, दिल्ली जंतर-मंतर में धरना प्रदर्शन की हो रही तैयारी
JAMSHEDPUR: आसेका की बोर्ड ऑफ संताली एजुकेशन का रिजल्ट जारी, महिलाओं ने बाजी मारी
जेल जाएंगे मनीष सिसोदिया! ACB ने फिर कसा शिकंजा
JUGSALAI TRAFFIC :चालान काटने की कही बात तो भड़का पुलिसकर्मी, की गाली-गलौज, विरोध में सड़क जाम