Kalpana Soren: देश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए करें मतदान, रांची में वोट करने के बाद बोलीं हेमंत सोरेन की पत्नी

Kalpana Soren: झामुमो नेता हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने रांची में मतदान किया. उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. अपनी पसंद का प्रतिनिधि चुनें.

By Mithilesh Jha | May 25, 2024 12:31 PM
an image

Table of Contents

Kalpana Soren News|रांची, आदित्य कुमार : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा से उपचुनाव लड़ रहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता कल्पना सोरेन ने रांची के संत फ्रांसिस स्कूल में मतदान किया. करीब 11:00 बजे अपने बेटे के साथ वह मतदान केंद्र पहुंचीं.

Kalpana Soren ने आम लोगों की तरह लाइन में लगकर किया वोट

आम लोगों की तरह कतार में लगकर उन्होंने अपनी बारी का इंतजार किया. इस दौरान उन्होंने मतदान करने के लिए लाइन में लगे लोगों के साथ बातचीत भी की. मतदान करने के बाद मीडिया को उन्होंने सबसे पहले अपने हाथ में लगी नीली स्याही दिखाई. फिर विक्ट्री साइन भी दिखाया.

हाथ में लगी स्याही की ताकत से बदल सकती हूं देश का भविष्य

कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने बातचीत के क्रम में कहा कि मेरे हाथ में लगी स्याही की ताकत से मैं देश का भविष्य बदल सकती हूं. यह ताकत भारत के नागरिकों के पास है और इसका इस्तेमाल करना सबसे ज्यादा जरूरी है. कल्पना सोरेन ने कहा कि भारत के सुंदर लोकतंत्र का त्योहार आज मनाया जा रहा है और झारखंड की राजधानी रांची में इस लोकसभा सीट पर अपने मतदान का प्रयोग कर मैं काफी खुश हूं.

बेहतर भारत के लिए करें मतदान के अधिकार का इस्तेमाल

कल्पना सोरेन ने यह भी कहा कि आज के दिन को छुट्टी समझकर घर पर न रहें. मतदान के अपने अधिकार का इस्तेमाल बेहतर भारत के लिए करें. कल्पना सोरेन ने कहा कि वोट की ताकत से आप यहां की तस्वीर और तकदीर बदल सकते हैं.

अपनी इच्छा से चुनें अपना जनप्रतिनिधि : कल्पना सोरेन

कल्पना सोरेन ने मीडिया से अपील की कि आप भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं. राष्ट्र के प्रति लोगों की क्या जिम्मेदारी है, उसके बारे में आम लोगों को बताएं. सभी लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करें. उन्होंने कहा कि आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं और अपनी इच्छा के अनुसार अपना जनप्रतिनिधि चुन सकते हैं. उनके साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता तनुज खत्री, मनोज पांडे भी मौजूद थे.

झारखंड की 4 लोकसभा सीट पर आज हो रहा है मतदान

बता दें कि झारखंड की 4 लोकसभा सीटों पर शनिवार (23 मई) को मतदान चल रहा है. इनमें रांची लोकसभा सीट भी शामिल है. यहां से भारतीय जनता पार्टी ने सांसद संजय सेठ को लगातार दूसरी बार अपना उम्मीदवार बनाया है, तो I.N.D.I.A. की ओर से कांग्रेस ने सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस बार सुबोधकांत को कांग्रेस पार्टी ने टिकट नहीं दिया.

झारखंड में हैं 14 लोकसभा सीट, 7 पर पूरी हो चुकी है वोटिंग

ज्ञात हो कि झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीट हैं. चुनाव आयोग ने यहां चार चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया. आज तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है. दो चरणों में 7 सीट पर मतदान संपन्न हो चुका है. इसके बाद 1 जून को सातवें और अंतिम चरण में झारखंड की बाकी बची 3 लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand News: घाटशिला में गरजीं कल्पना सोरेन- यह चुनाव झारखंड को बचाने का, चूके तो 5 साल रोना पड़ेगा

EXCLUSIVE: सत्ता संभालने के सवाल पर बोलीं कल्पना सोरेन- निर्णय आलाकमान को लेना है, जो जवाबदेही मिली, निभा रही हूं

लोकसभा चुनाव 2024: कल्पना सोरेन ने जमशेदपुर में केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा-झारखंड के विकास का पैसा मांगने पर हेमंत को भेजा जेल

कल्पना सोरेन के ‘झारखंड झुकेगा नहीं’ पर बरसीं सीता सोरेन की बेटी, कहा- भ्रष्टाचार करके आप ही झुका रहीं झारखंड को

हेमंत सोरेन को जेल भेजनेवाले को करारा जवाब देना होगा, लिट्टीपाड़ा में गरजीं कल्पना सोरेन

झारखंड के विकास व मान-सम्मान के लिए एकता का परिचय दें : कल्पना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version