Lok Sabha Chunav 2024|Jharkhand News| झारखंड का सियासी तापमान में आज बात पीएम मोदी के खिलाफ बने गठबंधन I.N.D.I.A. के हालात की. सूबे की 14 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की अगुवाई में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और वामदल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. लोहरदगा लोकसभा सीट पर I.N.D.I.A. के दो बड़े घटक दल आपस में टकरा तो नहीं रहे हैं, लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक कद्दावर नेता यहां से भाग्य आजमाने पर अड़ा है. झामुमो ने कांग्रेस को साफ कह दिया है कि वह लोहरदगा से अपना उम्मीदवार बदलने पर विचार करे, लेकिन कांग्रेस इसके लिए तैयार नहीं दिख रही. पलामू में राजद ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है और चतरा सीट भी मांग रहा है. इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस भी अड़ा है. सिंहभूम सीट पिछली बार गीता कोड़ा ने कांग्रेस के टिकट पर जीती थी. इस बार वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं हैं. कांग्रेस की इस सीट पर झामुमो ने दशरथ गागराई को चुनाव के मैदान में उतारने का फैसला किया है. झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से 7 सीट पर भी अब तक I.N.D.I.A. के उम्मीदवार मैदान में नहीं आए हैं. कांग्रेस ने खूंटी, हजारीबाग और लोहरदगा से अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं. झामुमो ने गिरिडीह और दुमका सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित किया है, तो वामदलों ने कोडरमा सीट से अपना उम्मीदवार उतार दिया है. ऐसे में यह जानना बेहद दिलचस्प होगा कि झारखंड की कांग्रेस और झामुमो की वर्तमान स्थिति क्या है. आइए, ‘झारखंड का सियासी तापमान’ में आपको बताते हैं कि झारखंड में लोकसभा चुनाव का वर्तमान परिदृश्य क्या है.
Jamshedpur News : हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग, दिल्ली जंतर-मंतर में धरना प्रदर्शन की हो रही तैयारी
JAMSHEDPUR: आसेका की बोर्ड ऑफ संताली एजुकेशन का रिजल्ट जारी, महिलाओं ने बाजी मारी
जेल जाएंगे मनीष सिसोदिया! ACB ने फिर कसा शिकंजा
JUGSALAI TRAFFIC :चालान काटने की कही बात तो भड़का पुलिसकर्मी, की गाली-गलौज, विरोध में सड़क जाम