Lok Sabha election 2024 : बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की 12वीं सूची, बडिंठा से आईएएस परमपाल कौर को टिकट, देखें पूरी सूची
लोकसभा चुनाव 2024 : बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की 12वीं सूची जारी कर दी है. इस सूची में महाराष्ट्र के एक, पंजाब के तीन, उत्तर प्रदेश के दो और पश्चिम बंगाल के एक उम्मीदवारों का नाम है.
By Rajneesh Anand | April 16, 2024 12:42 PM
लोकसभा चुनाव 2024 : बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की 12वीं सूची जारी कर दी है. इस सूची में महाराष्ट्र के एक, पंजाब के तीन, उत्तर प्रदेश के दो और पश्चिम बंगाल के एक उम्मीदवारों का नाम है. कुल सात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा इस सूची में की गई है. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी अपने चार उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
Lok Sabha election 2024: सतारा से छत्रपति उदयनराजे भोंसले को टिकट
बीजेपी की लिस्ट में महाराष्ट्र के सतारा लोकसभा क्षेत्र से छत्रपति उदयनराजे भोंसले को टिकट दिया गया है, जबकि पंजाब के खडूर साहिब से मंजीत सिंह मन्ना को टिकट दिया गया है. पंजाब के ही होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र से अनिता सोम प्रकाश को टिकट दिया गया है, बडिंठा से आईएएस परमपाल कौर सिद्धू को टिकट दिया गया है. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से ठाकुर विश्वदीप सिंह और देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाए गए हैं. पश्चिम बंगाल के डायमंड हाॅर्बर से अभिजीत दास बाॅबी को बीजेपी ने टिकट दिया है. अभिजीत दास अभिषेक बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
Lok Sabha election 2024: गुरदासपुर से अमनशेर सिंह, जालंधर से पवन कुमार टीनू उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी ने अपने जिन उम्मीदवारों की सूची जारी की है उनमें से चारों उम्मीदवार पंजाब से हैं. फिरोजपुर से जगदीप सिंह काका को टिकट दिया गया है. गुरदासपुर से अमनशेर सिंह, जालंधर से पवन कुमार टीनू और लुधियाना से अशोक पराशर पप्पी को टिकट दिया गया है. बीजेपी ने आज ओडिशा विधानसभा चुना के लिए अपने 21 उम्मीदवारों की सूची भी जारी की है,साथ ही तेलंगाना और उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है.
Aam Aadmi Party releases a list of 4 candidates for upcoming Lok Sabha elections, in Punjab.
Jagdeep Singh Kaka Brar to contest from Ferozpur, Amansher Singh (Shery Kalsi) from Gurdaspur, Pawan Kumar Tinu from Jalandhar and Ashok Parashar Pappi from Ludhiana. pic.twitter.com/te8OtWaeBZ
आम आदमी पार्टी ने अपने वर्तमान विधायक अशोक पराशर को लुधियाना से टिकट दिया है. पवन कुमार टीनू के अलावा तीनों उम्मीदवार वर्तमान में विधायक हैं. टीनू ने अकाली दल को छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन किया है.