Lok Sabha Election 2024: हेमा मालिनी ने मथुरा सीट से नामांकन भरा, सुरजेवाला के बयान का दिया जवाब
Lok Sabha Election 2024 : बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी ने मथुरा सीट से नामांकन भर दिया है. नमांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने सुरजेवाला के बयान पर दिया जवाब
By Amitabh Kumar | April 4, 2024 7:10 PM
Lok Sabha Election 2024 : एक्ट्रेस से नेता बनीं हेमा मालिनी अभी दो वजह से चर्चा में बनीं हुईं हैं. पहला ये कि उन्होंने मथुरा सीट से नामांकन भर दिया है जबकि दूसरा कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान की वजह से…इस बयान का जवाब मथुरा सीट से बीजेपी उम्मीदवार ने दे दिया है. कांग्रेस नेता के बयान पर उन्होंने कहा कि यह उनका काम है, वे विपक्ष में हैं. वो हमारे बारे में अच्छा कैसे बोल सकते हैं. हम उन्हें चुनाव में जवाब देंगे. मथुरा की जनता हमारे साथ है. मेरे साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद है.
आपको बता दें कि कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर उनकी सफाई भी सामने आई है. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि बीजेपी के आईटी सेल ने झूठ फैलाने के लिए अभिनेत्री हेमा मालिनी से संबंधित टिप्पणी वाले उनके वीडियो से छेड़छाड़ की है. इससे पहले बीजेपी की ओर से सुरजेवाला पर उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था जिसके बाद से राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है.
#WATCH | Mathura, UP: On Congress leader Randeep Surjewala's statement on her, BJP MP Hema Malini, says "It is his work, they are in opposition. They will not speak well about it, we will do a counter attack. The people of Mathura are with me and they are all very happy. I have… pic.twitter.com/wEvLogEzuP
उल्लेखनीय है कि मथुरा सीट पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख चार अप्रैल है. अंतिम दिन ही हेमा मालिनी ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल को होगी जबकि 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
क्या कहा कंगना रनौत ने
कांग्रेस नेता के बयान पर एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि बात मोहब्बत की दुकान खोलने की हुई थी लेकिन कांग्रेस जो है वो नफरत की दुकान खोल बैठी है. आगे उन्होंने लिखा कि महिलाओं के प्रति कांग्रेस की सोच गिरी हुई है. कांग्रेस के नेता अवश्यंभावी हार की हताशा और कुंठा में अपने चरित्र का दिन- ब-दिन पतन करते नजर आ रहे हैं.