Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल रेस में हैं. हर दल ज्यादा से ज्यादा लोगों को रिझाने में लगी है. इसी कड़ी पीएम मोदी आज यानी बुधवार को त्रिपुरा के अगरतला में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. रैली में बोलने हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज रामनवमी का शुभ अवसर है. 500 साल के लंबे इंतजार के बाद यह रामनवमी है जब भगवान राम अयोध्या के मंदिर में विराजमान हैं. पीएम मोदी ने कहा कि लंबी प्रतीक्षा के बाद आज तंबू की जगह भगवान राम एक भव्य मंदिर में विराजमान हैं.
त्रिपुरा में हुआ है व्यापक परिवर्तन- पीएम मोदी
रैली में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा में व्यापक परिवर्तन हुआ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश भर में तीन करोड़ नए घर बनाने का फैसला किया है. इससे त्रिपुरा के लोगों को भी बहुत फायदा होगा. उन्होंने कहा कि हम पूर्वोत्तर भारत में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. वहीं, पीएम मोदी ने मंच से कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पहले राजनीतिक दलों को उत्तर पूर्व की याद तब आती थी जब उन्हें आपके वोटों की जरूरत होती थी. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान उत्तर पूर्व के लिए केवल एक ही नीति थी पूर्व को लूटो नीति.
#WATCH | Tripura: Prime Minister Narendra Modi says, "Today your mobile bill under the Modi government is Rs 400-Rs 500, but if there had been a Congress government in Delhi, your mobile bill would not have been less than Rs 4000 or Rs 5000…Earlier, political parties only… pic.twitter.com/7mG2w51Mrc
— ANI (@ANI) April 17, 2024
केंद्र में नॉर्थ ईस्ट के बारे में सोचने वाली सरकार- पीएम मोदी
अगरतला में आयोजित सार्वजनिक रैली में पीएम मोदी ने कहा कि भारत के विकास में उत्तर पूर्व की काफी अहम भूमिका है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस के शासन के दौरान राज्यों की क्षमताओं के साथ न्याय नहीं किया गया. नॉर्थ ईस्ट, त्रिपुरा में कम्युनिस्टों ने राज किया और उन्होंने त्रिपुरा के लोगों को बर्बाद कर दिया. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में एक ऐसी सरकार है जो लगातार नॉर्थ ईस्ट और नॉर्थ ईस्ट के बारे में सोचती है. यह मेरे लिए राजनीति का नहीं, प्रेम और व्यावहारिकता का विषय है.
#WATCH | Addressing a public rally in Agartala, Tripura, Prime Minister Narendra Modi says, " North East plays a major role in making India 'Viksit'. After years of Independence and during the rule of Congress justice was not done with the capabilities of the states in North… pic.twitter.com/mBquLkQNkJ
— ANI (@ANI) April 17, 2024
वर्ष 2014 में आशा, 2019 में विश्वास और 2024 में गारंटी लेकर आए- पीएम मोदी
इससे पहले पीएम मोदी ने असम में भी एक सभा को संबोधित किया. मंच से बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह 2014 में लोगों के बीच आशा, 2019 में विश्वास और 2024 में गारंटी लेकर आए हैं. बोरकुडा मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने हम अयोध्या में उत्सव में शामिल नहीं हो सकते, लेकिन हमें अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर और भगवान राम की पूजा करके इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले पांच साल तक बिना किसी भेदभाव के सभी को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों का ‘आयुष्मान भारत’ योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा. भाषा इनपुट के साथ
Jamshedpur News : हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग, दिल्ली जंतर-मंतर में धरना प्रदर्शन की हो रही तैयारी
JAMSHEDPUR: आसेका की बोर्ड ऑफ संताली एजुकेशन का रिजल्ट जारी, महिलाओं ने बाजी मारी
जेल जाएंगे मनीष सिसोदिया! ACB ने फिर कसा शिकंजा
JUGSALAI TRAFFIC :चालान काटने की कही बात तो भड़का पुलिसकर्मी, की गाली-गलौज, विरोध में सड़क जाम