लोकसभा चुनाव 2024: रांची से बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ दो मई को करेंगे नामांकन, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी होंगे शामिल

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रांची से बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ दो मई को नामांकन दाखिल करेंगे. इसमें उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत अन्य शामिल होंगे. इससे पहले मोरहाबादी मैदान में जनसभा होगी.

By Guru Swarup Mishra | May 1, 2024 6:52 PM
an image

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नामांकन जारी है. इसी क्रम में रांची लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सह सांसद संजय सेठ दो मई को नामांकन दाखिल करेंगे. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी के प्रदेश के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो, जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो समेत अन्य उपस्थित रहेंगे. नामांकन से पहले मोरहाबादी मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया है. इसके बाद संजय सेठ रोड शो करते हुए नामांकन दाखिल करने समाहरणालय पहुंचेंगे.

मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद मोरहाबादी मैदान में जनसभा
बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ नामांकन को लेकर गुरुवार की सुबह 7 बजे संजय सेठ हनुमान मंदिर में पूजा करेंगे. इसके बाद काली मंदिर में 7:15 बजे पूजा अर्चना, 7:30 बजे डोरंडा बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 7:40 पर डोरंडा मेकन के पास स्वामी विवेकानंद चौक पर माल्यार्पण, 7:50 मेन काली मंदिर मनी टोला में पूजा अर्चना, 8:00 बजे भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 8:10 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 8:20 में दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण और 9:00 बजे ओटीसी मैदान से मोटरसाइकिल रैली में भाग लेंगे और रोड शो के माध्यम से मोरहाबादी मैदान पहुंचेंगे. नामांकन के पूर्व एक जनसभा 10 बजे से आयोजित की गयी है.

Also Read: झारखंड में स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट से 5383 मामलों का निबटारा, स्मृति ईरानी ने संजय सेठ के सवाल पर दिया जवाब

संजय सेठ ने की ये अपील
मोरहाबादी मैदान से सुबह 11 बजे गाजे-बाजे के साथ रोड शो के माध्यम से उपायुक्त कार्यालय की ओर नामांकन के लिए प्रस्थान करेंगे. संजय सेठ ने लोगों से नामांकन में शामिल होने की अपील की है.

Also Read: हजारीबाग से मनीष जायसवाल लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, रांची से संजय सेठ और खूंटी से अर्जुन मुंडा को टिकट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version