MP News: कुत्तों के झगड़े में भिड़े पड़ोसी, कर दी 4 राउंड फायरिंग, दो लोगों की मौत-छह घायल

मध्य प्रदेश के इंदौर में पालतू कुत्तों के झगड़े में गुरुवार देर रात एक बैंक के सुरक्षा गार्ड की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य व्यक्ति घायल हो गए. वहीं घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच कर रही है.

By Pritish Sahay | August 18, 2023 11:06 AM
an image

मध्य प्रदेश के इंदौर में कुत्तों की लड़ाई में दो पडोसी ही आपस में उलझ गये. पहले दोनों के बीच हाथापाई हुई, लेकिन बात इतनी बढ़ गई की एक शख्स ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दी. फायरिंग की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गये हैं. वहीं, घटना के बाद पलिस ने आरोपी पडोसी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना गुरुवार देर रात है. वहीं, घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गोलीबारी में दो लोगों की मौत, छह घायल
इंदौर के कृष्णबाग कॉलोनी में एक शख्स अपना पालतू कुत्ता घुमा रहा था. इसी दौरान उसका कुत्ता एक अन्य पड़ोसी के कुत्ते से झगड़ने लगा. इसके बाद दोनों पड़ोसियों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते बहस और हाथापाई में तब्दील हो गई. आनन-फानन में राजावत नाम का शख्स अपने घर गया और छत पर खड़े होकर पहले हवा में दो बार गोली चलाई और बाद में नीचे सड़क पर खड़े लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी.

लाइसेंसी गन से की फायरिंग
बता दें, राजावत  बैंक ऑफ बड़ौदा की एक स्थानीय शाखा में सुरक्षा गार्ड के काम करता है. उसने अपने लाइसेंसी गन से गोलियां बरसाई. घटना को लेकर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने बताया कि सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात राजपाल राजावत ने पालतू कुत्तों के झगड़ने के विवाद में खजराना थाना क्षेत्र में अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोलीबारी की.

कैसे हुई झगड़े की शुरुआत
पुलिस ने बताया कि सिक्यूरिटी गार्ड राजावत की गोलीबारी में विमल और राहुल वर्मा नाम के शख्स की मौत हो गई है. जबकि छह घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक, विवाद की शुरुआत तब हुई जब राजावत कृष्णबाग कॉलोनी में अपना पालतू कुत्ता घुमा रहा था. इसी दौरान उनका कुत्ता एक अन्य पड़ोसी के कुत्ते से झगड़ने लगा जिससे दोनों पड़ोसियों के बीच बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि राजावत अपने घर गया और छत पर खड़े होकर पहले हवा में दो बार गोली चलाई और बाद में नीचे सड़क पर खड़े लोगों पर गोलियां चलाईं.

पुलिस ने कही यह बात
घटना को लेकर इंदौर के एडीसीपी अमरेंद्र सिंह ने कहा कि एक आदमी अपने कुत्ते को घुमा रहा था और उसका कुत्ता अपने पड़ोसी के कुत्ते से लड़ गया और इसके कारण मालिकों के बीच हाथापाई हो गई, लड़ाई के कारण कुछ लोग वहां इकट्ठा हो गए. वह आदमी अचानक अपने घर गया और बंदूक लेकर आया तथा गोली चला दी. इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और 6 लोगों का इलाज चल रहा है. गोली चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.


Also Read: खतरा टला नहीं! हिमाचल-उत्तराखंड में बाढ़ और बारिश से तबाही, लैंड स्लाइड से 84 मौतें, कई लोग हुए बेघर

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोलीबारी के आरोपी सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी 12 बोर की दो बैरल वाली बंदूक भी बरामद कर ली गई है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटनाक्रम से जुड़े दोनों पड़ोसी पक्षों के बीच कोई पुराना झगड़ा नहीं था और गोलीबारी की वारदात कुत्तों की लड़ाई के तात्कालिक विवाद को लेकर हुई. वहीं, उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version