MP Jeep Accident: चलती जीप छोड़ भीड़ के साथ नाचने लगा ड्राइवर, कुछ दूरी तक धीरे-धीरे चली गाड़ी, फिर…

मध्य प्रदेश में खुशी का माहौल अचानक से गम में बदल गया. मामला है एमपी के शिवपुरी जिले का जहां बारात में हादसे से दो लोगों की मौत हो गयी और साथ ही करीब 8 लोग घायल हो गए. इसी दौरान जीप चालक वाहन को चलता छोड़, अपनी जगह एक अप्रशिक्षित व्यक्ति को बैठाकर नीचे बारात में नाचने लगा.

By Aditya kumar | February 23, 2023 5:11 PM
feature

MP Jeep Accident: मध्य प्रदेश में खुशी का माहौल अचानक से गम में बदल गया. मामला है एमपी के शिवपुरी जिले का जहां बारात में हादसे से दो लोगों की मौत हो गयी और साथ ही करीब 8 लोग घायल हो गए. बता दें कि बारात में शामिल एक जीप के चालक ने वाहन चलता छोड़, ड्राइविंग सीट पर एक अन्य आदमी को बैठा दिया और खुद भीड़ में शामिल होकर नाचने लगा. बताया जा रहा है कि दूसरे आदमी को ढंग से गाड़ी चलाना नहीं आता था. इस दौरान अचानक जीप की रफ्तार बढ़ गयी और वह बारात में नाच रहे लोगों के समूह में घुस गयी.

घायल लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो लोगों ने तुरंत दम तोड़ दिया वहीं बाकी के घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इंदार के थाना प्रभारी के. एन. शर्मा ने गुरुवार को बताया कि हादसा बुधवार रात की है और यह बारात में शामिल यह जीप श्यामपुर से खतौरा गांव आई थी. अधिकारी ने यह भी बताया कि बारात में करीब 30 से 40 लोग नाच रहे थे, इसी दौरान जीप चालक वाहन को चलता छोड़, अपनी जगह एक अप्रशिक्षित व्यक्ति को बैठाकर नीचे बारात में नाचने लगा.

Also Read: Road Accident: हजारीबाग में कार ने ट्रेलर में मारी जोरदार टक्कर, एक युवक की मौत
कुछ दूरी तक जीप को धीरे-धीरे चलाया

उन्होंने बताया कि ड्राइविंग सीट पर बैठा व्यक्ति कुछ दूरी तक तो जीप को धीरे-धीरे चलाने में कामयाब रहा लेकिन संभवत: अचानक एक्सीलेटर पर जोर से पांव पड़ने के कारण वाहन की रफ्तार तेज हो गयी और वह बारात में नाचते लोगों के समूह में घुस गई. उन्होंने बताया कि हादसे में बारातियों में से दो की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए. उन्होंने कहा कि घायलों में तीन की हालत गंभीर है और उन्हें उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. अधिकारी ने कहा कि अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि हादसे के समय गाड़ी चला रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version