MP New CM: मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नये सीएम, बीजेपी ने फिर फैसले से चौंकाया

Madhya Pradesh New CM: बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में सीएम के चेहरे पर मुहर लगा दी है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में मोहन यादव पर पार्टी ने मुहर लगा दी है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर मुहर लगी.

By Pritish Sahay | December 11, 2023 6:28 PM
an image

मध्यप्रदेश के सीएम के नाम पर बीजेपी ने मुहर लगा दी है. पार्टी ने मोहन यादव को प्रदेश का नया सीएम बनाया है. बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक आज यानी सोमवार को विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में बतौर सीएम मोहन यादव पर मुहर लगी. गौरतलब है कि 230 सदस्यीय विधानसभा में 163 सीट जीतकर बीजेपी ने मध्यप्रदेश में सत्ता बरकरार रखी है.

मोहन यादव ने पीएम मोदी-अमित शाह का जताया आभार

वहीं विधायक दल की बैठक में मध्य प्रदेश के सीएम चुने जाने के बाद मोहन यादव ने कहा कि मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए मैं पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा का धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि यह केवल बीजेपी पार्टी ही है जो मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. उन्होंने कहा कि वो प्रदेश में विकास यात्रा को आगे बढ़ाएंगे.

बीजेपी के तीन पर्यवेक्षक हुए थे बैठक में शामिल
इससे पहले मध्य प्रदेश में सीएम पद को लेकर बीजेपी में मंथन का दौर जारी था. सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित बीजेपी के तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों की बैठक में हिस्सा लेने और राज्य के अगले मुख्यमंत्री पर फैसला करने के लिए भोपाल पहुंचे थे. 

सीएम के नाम पर लगी मुहर
गौरतलब है कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में सीएम के चेहरे पर मुहर लगा दी है, पार्टी अब मध्य प्रदेश के नये सीएम के नाम का भी ऐलान कर दी है. अब सिर्फ राजस्थान के सीएम पर मुहर लगनी बाकी है. इधर, शिवराज सिंह चौहान के समर्थन में पोस्टर के जरिए उन्हें सीएम बनाने की अपील उनके समर्थक कर रहे थे.  वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदारों में से एक माने जा रहे थे. बता दें सीएम पद के प्रबल दावेदारों में शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय समेत कई और नाम शामिल थे.

Also Read: क्या था आर्टिकल 370, जम्मू कश्मीर को कैसे मिलता था खास दर्जा? जानें सबकुछ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version