मध्य प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी के 92 उम्मीदवारों की सूची जारी, कैलाश विजयवर्गीय के बेटे को टिकट नहीं

मध्य प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी की पांचवी लिस्ट जारी हो गई है. इस लिस्ट के अनुसार, कैलाश विजयवर्गीय के बेटे को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है. देखें लिस्ट...

By Aditya kumar | October 21, 2023 7:14 PM
an image

Madhya Pradesh Election 2023 BJP List: मध्य प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी की पांचवी लिस्ट जारी हो गई है. इस लिस्ट के अनुसार, कैलाश विजयवर्गीय के बेटे को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अगले महीने होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 92 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की जिसमें इंदौर-3 सीट से मौजूदा विधायक आकाश विजयवर्गीय को टिकट नहीं दिया गया है. आकाश विजयवर्गीय पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं. कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 सीट से चुनावी मैदान में हैं. भाजपा ने इंदौर -3 सीट से आकाश विजयवर्गीय की जगह राकेश गोलू शुक्ला को मैदान में उतारा है. इस सूची में भाजपा के कई मौजूदा विधायकों को टिकट से वंचित कर दिया गया है.

सत्तारुढ़ दल भाजपा ने अब तक गुना और विदिशा सीट को छोड़कर आगामी चुनावी के लिए 230 में से 228 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भाजपा की नवीनतम सूची में 12 महिला उम्मीदवारों के नाम हैं. उनमें ग्वालियर पूर्व और बुरहानपुर से क्रमश: प्रदेश की पूर्व मंत्री माया सिंह और अर्चना चिटनीस शामिल हैं. मध्य प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर को महू सीट से फिर से टिकट दिया गया है.

मध्य प्रदेश की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी. भाजपा की पांचवी सूची में शामिल अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में प्रदेश के पूर्व मंत्री जयंत मलैया (75) और पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के भतीजे सुरेंद्र पटवा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक महेंद्र सिंह सिसोदिया हैं.

जयंत मलैया 2018 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार राहुल सिंह लोधी से हार गए थे. लोधी के कांग्रेस से इस्तीफे और उसके बाद भाजपा में शामिल होने के कारण जरूरी हुए 2020 के उपचुनाव में मलैया को टिकट नहीं दिया गया.भाजपा में शामिल होने के बाद लोधी 2020 में उपचुनाव हार गए. सुरेंद्र पटवा को रायसेन जिले के भोजपुर से और सिसोदिया को गुना जिले के बमोरी से फिर से मैदान में उतारा गया है. बालाघाट सीट से राज्य मंत्री गौरीशंकर बिसेन की जगह उनकी बेटी मौसम बिसेन को टिकट दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version