Goods Train Derailed: पटरी से उतरे मालगाड़ी के तीन डिब्बे, कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित

Mahakumbh Traffic Jam: प्रयागराज महाकुंभ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इसके कारण ट्रैफिक की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. प्रयागराज आने वाले रास्तों पर कई किलोमीटर तक गाड़ियों की कतारें रेंग रही हैं. कई घंटे तक गाड़ी में बैठे रहने को मजबूर हैं.

By Pritish Sahay | February 10, 2025 10:10 PM
an image

Goods Train Derailed: मध्य प्रदेश के कटनी में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. मालगाड़ी कटनी स्टेशन से मुड़वारा की ओर जा रही थी. अचानक उसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. यह मालगाड़ी सीमेंट लेकर जा रही थी. हालांकि राहत की बात यह है कि हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन, हादसे के कारण इस रूट की कई ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ा है.

घटना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी

मालगाड़ी हादसे की जानकारी मिलते ही कई रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने हादसे का जायजा लिया. मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से कैसे उतरे इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है.हालांकि रेलवे के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं. मालगाड़ी के डिब्बों के डिरेल होने से जबलपुर कटनी रेल मार्ग बाधित हो गया है.

लाइन दुरुस्त करने में जुटे कर्मचारी

हादसे के बाद रेलवे ट्रैक को फिर से दुरुस्त करने का काम जारी है. रेल कर्मचारी ट्रेन यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए काम में जुटे हुए हैं. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कटनी जंक्शन से दमोह और सागर जाने वाली यात्री ट्रेन अभी प्रभावित हैं. ट्रैक पूरी तरह से साफ होने में दो तीन घंटों का समय लग सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version