Ujjain : मध्य प्रदेश में एक नाबालिग से दरिंदगी की घटना सामने आ रही है. जो वीडियो लोगों के सामने आया उसने लोगों को झांकझोर कर रख दिया. करीब 12 वर्षीय नाबालिग उज्जैन शहर में बीते सोमवार को खून से लथपथ सड़क पर पाई गई. मामले की मेडिकल जांच सामने आ चुकी है जिसमें नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना की पुष्टि की गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए और विस्तृत जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच और सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि 25 सितंबर को यहां मिली लड़की संभवत: पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की रहने वाली है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है क्योंकि वह पुलिस को अपना नाम और पता ठीक से नहीं बता पा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें