मध्य प्रदेश चुनाव रिजल्ट: काउंटिंग के पहले कांग्रेस का बड़ा आरोप, कहा- डाक मतपेटी से किया गया छेड़छाड़

महिदपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने आपत्ति जताई कि सेवा मतदाताओं के ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रसारित डाक मतपत्र प्रणाली) मत वाली पेटी के ताले पर कोई पेपर सील नहीं थी. जानें क्या लगाया गया आरोप

By Agency | December 3, 2023 6:55 AM
an image

मध्य प्रदेश में हुए मतदान के बाद मतगणना आज की जा रही है. इस बीच प्रदेश के उज्जैन जिले में कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को आरोप लगाया कि डाक मतपत्रों वाले एक पेटी पर लगी कागज की सील टूटी मिली, हालांकि निर्वाचन अधिकारी ने इस दावे का खंडन किया है. विधानसभा चुनाव के 17 नवंबर को हुए मतदान की गिनती रविवार को हो रही है. जिले के तराना विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा कांग्रेस विधायक महेश परमार ने आरोप लगाया कि जब वह कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्ट्रॉन्ग रूम में पहुंचे तो पाया कि एक पेटी की पुरानी सील टूट गई थी और नई सील लगाई गई थी.

लेकिन जिलाधिकारी एवं जिले के निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि भारत चुनाव आयोग (ईसीआई) के निर्देशों के अनुसार, दिन के दौरान सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में डाक मतपत्रों की पेटियों को जिला कोषागार से सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के मतगणना केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई.

Also Read: Election Results 2023: त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी वोटों की गिनती, BJP-कांग्रेस में कांटे की टक्कर

कुमार ने कहा कि महिदपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने आपत्ति जताई कि सेवा मतदाताओं के ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रसारित डाक मतपत्र प्रणाली) मत वाली पेटी के ताले पर कोई पेपर सील नहीं थी. कुमार ने कहा कि निरीक्षण करने पर पता चला कि ढक्कन पर दो सील थीं लेकिन ताले पर नहीं थी. उन्होंने बताया कि पेटी पर कागज की सील होने के कारण किसी के खोलने का सवाल ही नहीं है. वीडियो से पता चलता है कि कोई सील नहीं टूटी है. उन्होंने बताया कि प्रत्याशी की मौजूदगी में ताले पर सील लगाई गई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version