MP News: मध्यप्रदेश में कुल्हाड़ी से काटकर आठ लोगों की हत्या, आरोपी ने खुद भी लगाई फांसी
MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक शख्स ने अपने ही परिवार के आठ लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हत्या करने के बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
By Pritish Sahay | May 29, 2024 10:22 AM
MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक शख्स ने अपने ही परिवार के आठ लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद उसके खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने घटना का जानकारी देते हुए बताया कि घटना मंगलवार देर रात जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर बोदल कछार गांव में हुई. अधिकारी ने बताया कि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. मौके पर जिलधिकारी समेत पुलिस अधीक्षक और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंच गये हैं. घटना की जांच की जा रही है.
हत्याकांड के कारणों का नहीं चला है पता बताया जा रहा है कि परिवार के बेटे ने ही सभी लोगों का कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद उसके खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. इस खौफनाक हत्याकांड के कारणों का पता नहीं चल सकता है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं. पुलिस आस पास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है. हालांकि उनकी हत्या क्यों की गई इसका अभी खुलासा नहीं हो सकता है.
मानसिक रूप से बीमार था शख्स! वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया की हत्यारा करने वाला भी परिवार का ही सदस्य था, मिली जानकारी के मुताबित वो मानसिक रूप से बीमार था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी बात से नाराज होकर उसने अपने परिवार के ही सदस्यों की हत्या कर दी. वहीं घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है. गांव को लोग सदमे में हैं.