MP News: मध्य प्रदेश हादसे में पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान, दीवार ढहने से हुई थी नौ बच्चों की मौत
MP News: मध्य प्रदेश के सागर में हुए हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर करते हुए मुआवजे का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है.
By Pritish Sahay | August 4, 2024 7:30 PM
MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक गांव में रविवार सुबह एक जर्जर मकान की दीवार ढह गई. हादसे में नौ बच्चों की मौत हो गई साथ ही दो अन्य घायल हो गए. रहली विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर गांव में एक मंदिर परिसर के पास धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हादसा हुआ. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शाहपुर गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दीवार ढहने से 10 से 15 साल के नौ बच्चों की मौत हो गई है. वहीं, घटना को लेकर पीएम मोदी और प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने गहरा दुख जाहिर किया है.
केंद्र और राज्य सरकार ने की मुआवजे की घोषणा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. वहीं पीएम मोदी ने मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा राशि देने की घोषणा की है.
The Prime Minister has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF for the next of kin of each deceased in the mishap in Sagar, Madhya Pradesh. The injured would be given Rs. 50,000: PMO pic.twitter.com/Kn3KFIDbie
धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुआ हादसा भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक गोपाल भार्गव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जर्जर मकान के पास एक टेंट में शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. इसी दौरान मकान की दीवार टेंट के ऊपर गिर गई, जिससे शिवलिंग निर्माण के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल कई बच्चे मलबे के नीचे दब गए. भार्गव ने कहा कि घटना में जान गंवाने कई बच्चे अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे.
वहीं, घटना को लेकर जिलाधिकारी दीपक आर्य ने कहा कि बच्चे मंदिर के पास लगाए गए टेंट में बैठे हुए थे, तभी बारिश के कारण जर्जर मकान की दीवार ढह गई. उन्होंने बताया कि हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य ने अस्पताल ले जाते समय या इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. भाषा इनपुट से साभार