जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की ओर से अधिकारियों को खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने के लिए कहने के बाद उज्जैन में यह कार्रवाई की गई. एक अधिकारी ने कहा कि दिन के दौरान उज्जैन के नागझिरी इलाके में दुकानें ध्वस्त कर दी गई. उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के ऐसे प्रतिष्ठान चलाने वाले सभी लोगों को शटर बंद करने या कार्रवाई का सामना करने के लिए कहा गया है.
एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि भोपाल में, फारुख राइन, बिलाल और असलम के घर ध्वस्त कर दिए गए हैं.राइन भोपाल मध्य सीट के विधानसभा चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद भाजपा पदाधिकारी देवेन्द्र ठाकुर पर हमले से जुड़े मामले में मुख्य आरोपी है. भोपाल मध्य सीट कांग्रेस के आरिफ मसूद ने जीती है. अधिकारी ने कहा कि राईन और कुछ अन्य लोगों ने कथित तौर पर तलवार से ठाकुर की हथेली काट दी थी.
अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में राइन को चार अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था और उन पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया था. अधिकारी ने बताया कि उसके खिलाफ सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून सहित कुल 14 मामले हैं. उन्होंने बताया कि राईन का नाम भोपाल के हबीबगंज पुलिस स्टेशन की ‘गुंडा सूची’ में भी है. उन्होंने कहा कि राईन, बिलाल और असलम के घरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया क्योंकि वे अवैध रूप से अतिक्रमित भूमि पर बनाए गए थे.
Also Read: संसद की सुरक्षा तोड़ने के पीछे क्या था आरोपियों का मकसद, कहां गया उनका फोन, क्या ‘राज’ छुपा रहे हैं आरोपी