झारखंड: महाशिवरात्रि पर शिव बारात में आने वाले भक्त क्यूआर कोड से ले पाएंगे बाबा मंदिर के साथ सेल्फी

Maha shivratri 2024: महाशिवरात्रि पर शिव बारात में नयी टेक्नोलॉजी के साथ भक्त सेल्फी से अपनी यादों को समेट सकते हैं. शिव बारात रूट में तीन स्थानों पर नयी टेक्नोलॉजी के साथ सेल्फी प्वाइंट बनाये जायेंगे.

By Guru Swarup Mishra | February 27, 2024 10:35 PM
an image

देवघर: महाशिवरात्रि (Maha shivratri 2024) पर शिव बारात में नयी टेक्नोलॉजी के साथ भक्त सेल्फी से अपनी यादों को समेट सकते हैं. इस वर्ष शिव बारात रूट में तीन स्थानों पर नयी टेक्नोलॉजी के साथ सेल्फी प्वाइंट बनाये जायेंगे. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे तीन दिनों के दौरान शिव बारात की पूरी तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की. सांसद डॉ दुबे ने बताया कि शिव बारात में नयी टेक्नोलॉजी के साथ सेल्फी विद बाबा बैद्यनाथ का लगेगा तीन सेल्फी प्वाइंट लगाया जायेगा.

सेल्फी प्वाइंट में रहेगा क्यूआर कोड
सेल्फी प्वाइंट के लिए जल्द जगह चिन्हित कर दिये जायेंगे. सेल्फी प्वाइंट में क्यूआर कोड रहेगा, जिसमें जैसे ही कोई व्यक्ति सेल्फी लेंगे, तो उन्हें बाबा बैद्यनाथ मंदिर के साथ फोटो मिल जायेगा. साथ ही महाशिवरात्रि महोत्सव समिति के सोशल मीडिया पेज पर भी क्यूआर कोड के जरिये फोटो आ जायेगा. बड़ी संख्या में भक्त इस आयोजन को अपनी यादों में समेट सकते हैं.

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर कैसे करें ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम का दर्शन, जानें षोडशोपचार विधि और रुद्राभिषेक का महत्व

कुंभ मेले की मैनेजमेंट कंपनी क्रेयांस की टीम ने लिया जायजा
सांसद डॉ दुबे के साथ मुलाकात करने के बाद दिल्ली की भीड़ मैनेजमेंट करने वाली कंपनी क्रेयांस की टीम के अधिकारियों ने देवघर की सड़कों का निरीक्षण किया. इस दौरान पूरे शिव बारात रूट का पैदल निरीक्षण किया गया. विशेष तौर पर शिव बारात रूट के संकीर्ण मोड़ व गलियों सहित टावर चौक व आजाद चौक में होने वाली भीड़ को टीम के अधिकारियों ने स्टडी की. इस जगहों पर कैसे आसानी से बारात को भीड़ नियंत्रित कर निकाला जाये, इन बिंदुओं पर अध्ययन किया गया. क्रेयांस की टीम प्रयागराज के कुंभ मेला सहित अयोध्या के देव दीपावली में भीड़ को नियंत्रित करने का काम कर चुकी है. टीम के साथ पिंटू तिवारी, मुकेश पाठक, हरिकिशोर सिंह, अभय आनंद झा आदि थे. इधर शिक्षा सभा चौक के पास शिव बारात में निकलने वाली झाकियों को तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version