महाराष्ट्र में 117 नए मामले और 8 मौतें, राज्य में संक्रमितों की कुल संख्‍या 1135

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है. बुधवार को 117 नए मामले और 8 मौतें दर्ज की गयी है. इसके साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1135 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 72 मामले अकेले मुंबई से है. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 72 मौत हो गयी है.

By Mohan Singh | April 8, 2020 10:15 PM
an image

मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है. बुधवार को 117 नए मामले और 8 मौतें दर्ज की गयी है. इसके साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1135 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 72 मामले अकेले मुंबई से है. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 72 मौत हो गयी है.

वहीं देश की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना के वायरस संक्रमण के मामले बुधवार को बढ़कर 5272 हो गए जबकी वायरस से मौत का आंकड़ा 149 पहुंच गया है. मंत्रालय ने बताया कि पिछले एक दिन में कोरोना संक्रमण के 773 मामले सामने आये और 32 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव लव अग्रवाल ने बताया की संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन को प्रभावी बताते हुये कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के द्वारा स्थानीय लोगों को इस संक्रमण के बारे में जागरूक किया जा रहा है.

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को कोरोना वायरस की जांच मुफ्त करने के लिए प्रयोगशालाओं को निर्देश जारी किया है.कोर्ट ने कहा कि कोरोना की जांच WHO से मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं से कराए. वहीं कोर्ट ने कहा कि यह जरूरी है कि जांच ICMR द्वारा मंजूरी प्राप्त किसी एजेंसी की देखरेख में की जाए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version